ETV Bharat / state

बस्ती: चौबीस घंटे महिलाओं को सुरक्षा देगी महिला 'पीआरवी'

यूपी के बस्ती जिले में महिला सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए महिला पीआरवी दस्ते की शुरूआत की गई है. इसके तहत डायल 112 करते ही महिलाओं को 24 घंटे सुरक्षा मिलेगी.

etv bharat
पीआरवी दस्ते पर मौजूद रहेंगी महिला पुलिस कर्मी
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 11:58 PM IST

बस्तीः जिले में महिला सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए महिला पीआरवी दस्ते की शुरूआत की गई है. महिलाओं को डायल 112 पर फोन करते ही 24 घंटे सुरक्षा मिलेगी. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर महिला पीआरवी की शुरुआत की.

पीआरवी दस्ते पर मौजूद रहेंगी महिला पुलिस कर्मी


महिलाओं को मिलेगी बेहतर सुरक्षा-

  • जिले में शुक्रवार को शासन के आदेश पर महिला पीआरवी की शुरूआत की गई.
  • पीआरवी दस्ते में चौबीस घंटे तैनात रहेंगी महिला पुलिस कर्मी.
  • जिले में तीन पीआरवी वाहनों पर हुई महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती.
  • सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचेगी महिला पीआरवी.
  • जिले में तीन पीआरवी दस्ते को हरैया, सोनहा और थाना कोतवाली में शुरू किया गया है.
  • इन वाहनों पर चालक, एक पुरुष सिपाही और दो महिला पुलिसकर्मी रहेंगी तैनात.

इसे भी पढ़ें- गरीबों पर टैक्स है एनआरसी और एनपीआर : राहुल गांधी

पीआरवी दस्ते में चालक, एक पुरुष सिपाही और दो महिला पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है. महिला पुलिस कर्मियों की तीनों सिफ्टो में ड्यूटी लगाई गई है. अभी जनपद में तीन पीआरवी,
हरैया, सोनहा और थाना कोतवाली में शुरू किया गया है.

-हेमराज मीणा, एसपी

बस्तीः जिले में महिला सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए महिला पीआरवी दस्ते की शुरूआत की गई है. महिलाओं को डायल 112 पर फोन करते ही 24 घंटे सुरक्षा मिलेगी. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर महिला पीआरवी की शुरुआत की.

पीआरवी दस्ते पर मौजूद रहेंगी महिला पुलिस कर्मी


महिलाओं को मिलेगी बेहतर सुरक्षा-

  • जिले में शुक्रवार को शासन के आदेश पर महिला पीआरवी की शुरूआत की गई.
  • पीआरवी दस्ते में चौबीस घंटे तैनात रहेंगी महिला पुलिस कर्मी.
  • जिले में तीन पीआरवी वाहनों पर हुई महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती.
  • सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचेगी महिला पीआरवी.
  • जिले में तीन पीआरवी दस्ते को हरैया, सोनहा और थाना कोतवाली में शुरू किया गया है.
  • इन वाहनों पर चालक, एक पुरुष सिपाही और दो महिला पुलिसकर्मी रहेंगी तैनात.

इसे भी पढ़ें- गरीबों पर टैक्स है एनआरसी और एनपीआर : राहुल गांधी

पीआरवी दस्ते में चालक, एक पुरुष सिपाही और दो महिला पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है. महिला पुलिस कर्मियों की तीनों सिफ्टो में ड्यूटी लगाई गई है. अभी जनपद में तीन पीआरवी,
हरैया, सोनहा और थाना कोतवाली में शुरू किया गया है.

-हेमराज मीणा, एसपी

Intro:रिपोर्ट - सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो -9889557333

स्लग - अब सड़कों पर महिला डायल 112

एंकर -: जनपद में महिलाओं की सुरक्षा को और चुस्त दुरुस्त सुरक्षा करने के लिए शासन के निर्देश पर बस्ती पुलिस ने एक और नया प्रयोग किया है. इन दिनों लगातार मजनुओं पर कार्रवाई करके एन्टी रोमियो ने महिला सुरक्षा को मजबूत किया. वहीं अब महिला पीआरबी को भी शुरू किया है. फिलहाल तीन पीआरवी वाहनों पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. जो सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँच कर पीड़ित को मदद पहुंचाएगी. 

आज सुबह पुलिस लाइन से पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने समारोह पूर्वक हरी झंडी दिखाकर इन महिला पीआरबी वाहनों को रवाना किया. जिला पुलिस की कोशिश महिला अपराध पर रोकथाम के लिए महिलाओं तथा बच्चियों की ओर से मिली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए पीड़िता तक महिला पीआरबी वाहन को पहुंचाना है. इस बाबत एसपी हेमराज मीणा का कहना है कि प्रदेश सरकार महिला अपराधों को लेकर काफी संवेदनशील है और सरकार की ओर से महिला अपराध रोकने के लिए हर तरह के उपाय किए जा रहे हैं.


Body:इसी के तहत पीआरबी दस्ते में भी महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. अभी जनपद में तीन पीआरबी, हरैया, सोनहा थाना और कोतवाली में शुरू किया गया है. इन वाहनों पर चालक, एक पुरुष सिपाही और दो महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. एसपी ने बताया कि कई बार महिला पीड़िता को वो मदद नही मिल पाती जो एक महिला उसे दे सकती है. इससे महिला अपराध के मामलों में जब कोई पीड़िता महिला या बालिका अपनी शिकायत कराएगी तो सीधे यह सूचना महिला पीआरबी दस्ते को ट्रांसफर हो जाएगी और कुछ ही देर में महिला पीआरबी दस्ता कार्रवाई के लिए पीड़िता के पास मौके पर पहुंच जाएगा.

बाइट- एसपी, हेमराज मीणा


बस्ती up


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.