बस्ती: जिले में पति की खोज में महिला, बच्चा और रिश्तेदार चार महिने से जनपद के दुबौलिया थाने का चक्कर लगा रहे हैं. महिला का पति 2 नवम्बर 2019 से गायब है. महिला ने अपने ही गांव 4 लोगों के उपर अपरहण और हत्या का आरोप लगाया है, लेकिन महिला की बात सुनने के लिए बस्ती पुलिस तैयार नही है.
चार महीने से पति कि तलाश में पत्नी
- मामला जनपद के पाही माफी गांव, थाना दुबौलिया का है.
- गांव की निवासी रिंकी सिंह का पति चार महीने से लापता है.
- रिंकी ने गांव के अनलि मिश्रा, रवि प्रकाश, चन्द्रमणि मिश्रा और कुलदीप मिश्रा पर पति को अगवाह कर हत्या करने का आरोप लगाया है.
- इन लोगों ने रिंकी के पति राजमंगल सिंह को 2 नवम्बर 2019 को शाम 7 बजे लाठी और डंडे से दौड़ाकर मारा.
लाठी-डंडे से मारकर नदी में फेंका
- पत्नी का कहना है कि मारपीट के दौरान अपनी जान बचाने के लिए उसका पति नदी की तरफ भागा था.
- रिंकी के मुताबिक इन चारों ने राजमंगल का पीछा किया, जिसमें नदी की तरफ रास्ता न होने के कारण पति इन चारो लोग के चंगूल में फंस गया था.
- पीड़ित महिला रिंकी का यह भी आरोप है कि इन चारो लोगों ने उनके पति को लाठी और डंडे से पीटकर अधमरा कर नदी के बहाव में फेंक दिया.
- महिला का आरोप है कि घटना के 5 दिन बाद दुबौलिया पुलिस ने 3 मामूली धाराओं 352, 504, 506 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया.
- इसके बाद तब से लेकर आज तक महिला की बात सुनने के लिए दुबौलिया पुलिस तैयार नहीं है.
महिला ने लगाए पुलिस पर भी गंभीर आरोप
- महिला का आरोप यह भी है कि एक शव मिला था, लेकिन जब तके उसकी शिनाख्त होती, पुलिस ने उसे धारा में बहा दिया था.
- लगभग चार महीने बीत जाने के बाद भी पति कि घर में वापसी नहीं हुई है.
- कार्रवाई न होने से निराश पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी बस्ती को मामले से अवगत कराया.
- साथ ही आईजी आशुतोष कुमार से भी न्याय की गुहार लगाई.
- पीड़िता का कहना है कि लगभग 4 महिने बीत जाने के बाद भी पति का कोई पता नहीं लग पाया है.
- साथ में दुबौलिया पुलिस पर भी गम्भीर आरोप लगाया है कि उक्त चारों अपराधियों से दुबौलिया पुलिस ने रूपया लेकर कार्रवाई नही की.
- महिला कि यह भी कहना है कि मुझे उसे बार-बार धमकी दिया जा रहा है.
यह मामला संदिग्ध लग रहा है, जिसके लिए एसपी हेमराज मीणा को निर्देश दिया गया है कि शिथिलता बरतने को लेकर आरोपी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई करें. साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर महिला की तरफ से भी कोई फर्जी मुकदमा कराया गया है तो इन पर भी कार्रवाई करें.
-आशुतोष कुमार, आईजी
इसे भी पढ़ें- नमस्ते ट्रंप : तीन चरणों में होगी अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा