बस्ती: जनपद के हरैया तहसील के राजस्व गांव रेवरादास के ग्रामीणों ने हल्का लेखपाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शपथ पत्र के साथ ग्रामीणों ने हल्का लेखपाल हरि सिंह के खिलाफ एसडीएम हरैया सुखवीर सिह से मिलकर शिकायत पत्र भी सौंपा.
तहसील मुख्यालय पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर ग्रामीणों ने भष्ट लेखपाल के खिलाफ तहसील परिसर में जमकर हंगामा किया और फिर नारेबाजे की. ग्रामीणों को इस तरह तहसील परिसर में नारेबाजी करते देख उपजिलाधिकारी हरैया सुखवीर सिंह अपने कार्यकाल से निकल कर परिसर में आए और ग्रामीणों से बातचीत की. ग्रामीणों ने एसडीएम से लेखपाल हरि सिंह के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि आय जाति निवास और अन्य कार्य के लिए बिना पैसा लिए कोई कार्य नहीं करते हैं. सबसे गंभीर आरोप ग्रामीणों ने उनके चाल-चलन और तौर-तरीके पर लागया.
पढ़ें: रेप के आरोपी BSP सांसद अतुल राय को बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की याचिका
तहसील परिसर मे एकत्र हुए ग्रामीणों ने शपथ पत्र सहित उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कर भ्रष्ट लेखपाल को हटाने की मांग की. ग्रामीणों ने एसडीएम से कहा कि यदि हमारे गांव से इस लेखपाल को हटाया नहीं गया तो हम सब तहसील परिसर में लेखपाल के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. ऐसे भ्रष्ट लेखपाल को हमारे गांव से हटाना ही उचित है. वहीं, उपजिलाधिकारी हरैया सुखवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि लेखपाल की शिकायत ग्रामीणों ने शपथ पत्र देकर की है. मैं इसमें तहसीलदार को जांच के लिए नामित करता हूं. यदि ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप सत्य साबित होते हैं तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी.