बस्ती: लोकसभा चुनाव में हर बूथ पर मतदान के दौरान केंद्रों की निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग ने कैमरा लगवाने को तैयारी कर ली है. चुनाव को बिल्कुल पारदर्शी बनाने के लिए निर्वाचन आयोग कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता, जिसको लेकर डीएम राजशेखर ने बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए.
मतदान केंद्र पर कैमरे लगवाए जाने के लिए डीएम राजशेखर ने सभी ब्लॉक बीडीओ और सहायक विकास अधिकारी को पत्र जारी किया है. इसमें ब्लॉक मुख्यालय पर रिकार्डिंग के लिए दो हैंडीकैम वीडियो कैमरा और प्रत्येक ग्राम पंचायत में डिजिटल कैमरा खरीदने के लिए सभी सचिवों को निर्देशित किया गया है.
डीएम राजशेखर ने बताया कि इस बार सिर्फ वोटर स्लिप मान्य नहीं होगा. वोट डालने के लिए मतदाताओं को चुनाव आयोग की तरफ से निर्देशित 11 आईडी कार्ड में से कोई भी एक लेकर आना होगा, तभी मतदान करने दिया जाएगा.
साथ ही डीएम ने बताया कि वैसे तो सभी बूथों की निगरानी के लिए कैमरे की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन जो बूथ संनेदनशील और अतिसंवेदनशील हैं, वहां खासकर रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की जाएगी. डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है.