बस्ती: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक कमरे में वार्ड इंचार्ज बैठी हुई हैं. मरीज और तीमारदार मेज के चारों ओर खड़े हैं. इसी दौरान वार्ड इंचार्ज पास में खड़े व्यक्ति से पैसे मांगती हैं. कुछ देर बाद व्यक्ति अपने जेब से सौ रुपये का नोट निकालकर देता है. वहीं एक और वीडियो में भी दूसरे व्यक्ति से इंचार्ज पैसे लेते हुए नजर आती हैं.
जानें, क्या है पूरा मामला
- बस्ती के जिला अस्पताल में इलाज के नाम पर तीमारदार से रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया है.
- वार्ड इंचार्ज का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
- वीडियो में जिला अस्पताल की चिल्ड्रेन वार्ड इंचार्ज तीमारदार से रिश्वत लेती नजर आ रही है.
- मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ओपी सिंह ने जांच की बात कही है.
- वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद भी वार्ड इंचार्ज के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
मरीज और तीमारदारों से वसूली की घटनाएं होना व्यवस्था के खिलाफ है. वायरल वीडियो मैने देखा है, जिसमे ललिता नाम की नर्स हैं, जो रिश्वत ले रही है. इस मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ओपी सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक