ETV Bharat / state

बस्ती: महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज में चल रहा वसूली का खेल, वीडियो वायरल - वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज वायरल वीडियो

उत्तर प्रदेश में सरकार भले ही बदल गई हो, लेकिन भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी दोनों आज भी पुराने ढर्रे पर ही काम कर रहे हैं. गरीबों से सरकार की योजना का लाभ देने के नाम पर उनसे जमकर वसूली की जा रही है. ऐसा ही मामला बस्ती जिले के महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज से सामने आया है, जहां डायलिसिस के लिए आए मरीज से 5 हजार रुपये की मांग की गई.

viral video of vasishth medical college in basti
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज में चल रहा वसूली का खेल.
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 9:56 PM IST

बस्ती: उत्तर प्रदेश में भले ही सरकार बदल गई हो लेकिन गरीबों से सरकारी योजना का लाभ देने के नाम पर वसूली जारी है. बस्ती के महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार व हेरिटेज हॉस्पिटल वाराणसी द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप प्रोजेक्ट के तहत डायलिसिस यूनिट की स्थापना की गई. इसका मकसद था कि गरीबों को फ्री में डायलिसिस का लाभ मिल सके, लेकिन डायलिसिस यूनिट संचालकों ने इसे भी भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है. यहां जो पैसा देता है, उसी की डायलिसिस पहले की जाती है.

मेडिकल कॉलेज में मरीजों से की जा रही वसूली.

दरअसल, धरमवीर चौधरी नाम का शख्स अपने जीजा की डायलिसिस कराने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचा. यहां उसके द्वारा काफी मिन्नतें करने के बाद भी बेड न खाली होने का बहाना बनाकर डायलिसिस से इनकार कर दिया गया. डायलिसिस यूनिट में काम कर रहे शुभम ने डायलिसिस कराने के लिए 5 हजार रुपये की डिमांड की, लेकिन पीड़ित ने एक हजार देने पर सहमति जताई और उस दौरान की बातचीत का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद पीड़ित ने वाराणसी के हेरिटेज हॉस्पिटल के संचालक के नाम पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई.

जब इस मामले की जानकारी मेडिकल कॉलेज के प्रिसिपल नवनीत कुमार को हुई तो उन्होंने आनन-फानन में कार्रवाई की. प्रिंसिपल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. इसमें जो लोग सम्बंधित थे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. एक डॉक्टर को वहां से हटा दिया गया है. साथ ही इंचार्ज के खिलाफ भी कार्रवाई चल रही है.

मर गई मां की ममता, 15 महीने की मासूम का किया मर्डर

इस मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम आशुतोष निरंजन ने भी जांच टीम गठित कर दी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बस्ती: उत्तर प्रदेश में भले ही सरकार बदल गई हो लेकिन गरीबों से सरकारी योजना का लाभ देने के नाम पर वसूली जारी है. बस्ती के महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार व हेरिटेज हॉस्पिटल वाराणसी द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप प्रोजेक्ट के तहत डायलिसिस यूनिट की स्थापना की गई. इसका मकसद था कि गरीबों को फ्री में डायलिसिस का लाभ मिल सके, लेकिन डायलिसिस यूनिट संचालकों ने इसे भी भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है. यहां जो पैसा देता है, उसी की डायलिसिस पहले की जाती है.

मेडिकल कॉलेज में मरीजों से की जा रही वसूली.

दरअसल, धरमवीर चौधरी नाम का शख्स अपने जीजा की डायलिसिस कराने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचा. यहां उसके द्वारा काफी मिन्नतें करने के बाद भी बेड न खाली होने का बहाना बनाकर डायलिसिस से इनकार कर दिया गया. डायलिसिस यूनिट में काम कर रहे शुभम ने डायलिसिस कराने के लिए 5 हजार रुपये की डिमांड की, लेकिन पीड़ित ने एक हजार देने पर सहमति जताई और उस दौरान की बातचीत का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद पीड़ित ने वाराणसी के हेरिटेज हॉस्पिटल के संचालक के नाम पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई.

जब इस मामले की जानकारी मेडिकल कॉलेज के प्रिसिपल नवनीत कुमार को हुई तो उन्होंने आनन-फानन में कार्रवाई की. प्रिंसिपल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. इसमें जो लोग सम्बंधित थे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. एक डॉक्टर को वहां से हटा दिया गया है. साथ ही इंचार्ज के खिलाफ भी कार्रवाई चल रही है.

मर गई मां की ममता, 15 महीने की मासूम का किया मर्डर

इस मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम आशुतोष निरंजन ने भी जांच टीम गठित कर दी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.