ETV Bharat / state

बस्ती में निकाय चुनाव के सपा उम्मीदवार घोषित, जानें कौन कहां से मैदान में उतरा - SP candidate in Basti

समाजवादी पार्टी ने बस्ती जनपद में एक नगर पालिका और 9 नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इस खबर में जानिए किसको कहां से टिकट मिला.

UP Municipal Elections 2023
UP Municipal Elections 2023
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 10:25 PM IST

बस्तीः उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद अब जनपदों में भी चुनाव पूरे शबाब पर पहुंच गया है. जनपद में निकाय चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा समाजवादी पार्टी की तरफ से बुधवार को कर दी. पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता राम प्रसाद चौधरी सहित सपा के विधायक महेंद्र नाथ यादव, कविंद्र चौधरी और राजेंद्र चौधरी की मौजूदगी में एक नगर पालिका सहित 9 नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की घोषणा की गई. सपा ने बस्ती नगर पालिका से नेहा वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है.

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची.
समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची.
राम प्रसाद चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि निकाय चुनाव के लिए बस्ती जनपद के 10 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि शहर में जल निकासी, सड़क, शहर का सौंदर्यीकरण जैसे मुद्दे पर निकाय चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में बीजेपी के नगर पालिका अध्यक्ष ने शहर में कोई काम नहीं कराया है. ऐसे में अगर समाजवादी पार्टी का नगर पालिका अध्यक्ष बनता है तो शहर का चौमुखी विकास करने का काम किया जाएगा.

राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि भले ही समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं है मगर सपा संघर्षों की पार्टी है और संघर्ष करके विकास करेंगे. कहा कि नगर निकाय के चुनाव में पार्टी में कोई मतभेद नहीं है. अखिलेश यादव व शिवपाल सिंह यादव दोनों लोग चुनाव मैदान में उतरेंगे और पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार भी करेंगे. टिकट ना मिलने पर बागी हुए सपा के नेताओं को लेकर कहा कि ऐसे नेताओं से बात करेंगे और निश्चित तौर पर उनको मनाया जाएगा. आने वाले समय में टिकट नहीं पाने वाले नेताओं के लिए पार्टी कुछ विचार करेगी और उनके लायक सम्मानजनक पद दिया जायेगा. पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी का टक्कर भारतीय जनता पार्टी से है. सपा मजबूती से चुनाव में खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस चुनाव में कानून व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा होगा. सपा इस मुद्दे को प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में जाकर जनता के बीच रखेगी.

इसे भी पढ़ें-उपचुनाव से लेकर निकाय चुनाव तक बसपा के मुद्दे और प्रत्याशी भाजपा के मददगार


बस्तीः उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद अब जनपदों में भी चुनाव पूरे शबाब पर पहुंच गया है. जनपद में निकाय चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा समाजवादी पार्टी की तरफ से बुधवार को कर दी. पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता राम प्रसाद चौधरी सहित सपा के विधायक महेंद्र नाथ यादव, कविंद्र चौधरी और राजेंद्र चौधरी की मौजूदगी में एक नगर पालिका सहित 9 नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की घोषणा की गई. सपा ने बस्ती नगर पालिका से नेहा वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है.

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची.
समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची.
राम प्रसाद चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि निकाय चुनाव के लिए बस्ती जनपद के 10 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि शहर में जल निकासी, सड़क, शहर का सौंदर्यीकरण जैसे मुद्दे पर निकाय चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में बीजेपी के नगर पालिका अध्यक्ष ने शहर में कोई काम नहीं कराया है. ऐसे में अगर समाजवादी पार्टी का नगर पालिका अध्यक्ष बनता है तो शहर का चौमुखी विकास करने का काम किया जाएगा.

राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि भले ही समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं है मगर सपा संघर्षों की पार्टी है और संघर्ष करके विकास करेंगे. कहा कि नगर निकाय के चुनाव में पार्टी में कोई मतभेद नहीं है. अखिलेश यादव व शिवपाल सिंह यादव दोनों लोग चुनाव मैदान में उतरेंगे और पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार भी करेंगे. टिकट ना मिलने पर बागी हुए सपा के नेताओं को लेकर कहा कि ऐसे नेताओं से बात करेंगे और निश्चित तौर पर उनको मनाया जाएगा. आने वाले समय में टिकट नहीं पाने वाले नेताओं के लिए पार्टी कुछ विचार करेगी और उनके लायक सम्मानजनक पद दिया जायेगा. पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी का टक्कर भारतीय जनता पार्टी से है. सपा मजबूती से चुनाव में खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस चुनाव में कानून व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा होगा. सपा इस मुद्दे को प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में जाकर जनता के बीच रखेगी.

इसे भी पढ़ें-उपचुनाव से लेकर निकाय चुनाव तक बसपा के मुद्दे और प्रत्याशी भाजपा के मददगार


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.