बस्तीः उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद अब जनपदों में भी चुनाव पूरे शबाब पर पहुंच गया है. जनपद में निकाय चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा समाजवादी पार्टी की तरफ से बुधवार को कर दी. पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता राम प्रसाद चौधरी सहित सपा के विधायक महेंद्र नाथ यादव, कविंद्र चौधरी और राजेंद्र चौधरी की मौजूदगी में एक नगर पालिका सहित 9 नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की घोषणा की गई. सपा ने बस्ती नगर पालिका से नेहा वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि भले ही समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं है मगर सपा संघर्षों की पार्टी है और संघर्ष करके विकास करेंगे. कहा कि नगर निकाय के चुनाव में पार्टी में कोई मतभेद नहीं है. अखिलेश यादव व शिवपाल सिंह यादव दोनों लोग चुनाव मैदान में उतरेंगे और पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार भी करेंगे. टिकट ना मिलने पर बागी हुए सपा के नेताओं को लेकर कहा कि ऐसे नेताओं से बात करेंगे और निश्चित तौर पर उनको मनाया जाएगा. आने वाले समय में टिकट नहीं पाने वाले नेताओं के लिए पार्टी कुछ विचार करेगी और उनके लायक सम्मानजनक पद दिया जायेगा. पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी का टक्कर भारतीय जनता पार्टी से है. सपा मजबूती से चुनाव में खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस चुनाव में कानून व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा होगा. सपा इस मुद्दे को प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में जाकर जनता के बीच रखेगी.
इसे भी पढ़ें-उपचुनाव से लेकर निकाय चुनाव तक बसपा के मुद्दे और प्रत्याशी भाजपा के मददगार