बस्ती: जनपद में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन लोग इसके चलते अपनी जान गवा रहे है. कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर से सामने आया है. यहां रविवार को तेज रफ्तार एसयूवी कार ने नेशनल हाईवे पर कई लोगों को कुचल दिया, जिसके चलते दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है. वहीं, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके अलावा घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के NH28 पर चैनपुरवा ओवर ब्रिज से लगभग 100 मीटर आगे गोरखपुर की ओर से बिना नम्बर की काले रंग की XUV आ रही थी. इसी दौरान एसयूवी कार ने सड़क पर चल रहे साइकिल सवार और बाइक सवार दोनों को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से टकरा गई.सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार 55 वर्षीय भानुप्रताप निवासी रुधौली और बाइक सवार 36 वर्षीय लालचंद्र निवासी बक्सई गांव और कार में फंसे चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार लालचंद्र और साइकिल सवार भानुप्रताप को मृत घोषित कर दिया. जबकि XUV के घायल चालक 36 वर्षीय संतोष सिंह को लखनऊ रेफर कर दिया गया.
वहीं, इस घटना के बाद कुछ समय के लिए लेन पर आवागमन भी बाधित रहा. क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क के किनारे करवाया गया और बाधित आवागमन को पुलिस ने बहाल करवाया. मौके पर सीओ सिटी भी पहुंचे.
यह भी पढ़ें: अमरोहा में ट्रक और बाइक की भिड़ंत में लगी आग...VIDEO VIRAL