ETV Bharat / state

यात्रियों से भरी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत - बस्ती में हादसा

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में यात्रियों से भरी बस में ट्रक की टक्कर हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए. मृतकों की शिनाख्त की जा रही है. इसमें एक बस का कंडक्टर बताया जा रहा है.

बस में ट्रक की टक्कर
बस में ट्रक की टक्कर
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 11:12 AM IST

बस्तीः जिले में बुधवार सुबह बस्ती-बांसी मार्ग पर वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बालेडीहा गांव के पास कोहरे के कारण बस व ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बस में सवार कई यात्री घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है.

बस में ट्रक ने मारी टक्कर

सिद्धार्थनगर से लखनऊ जा रही थी बस
निजी बस सिद्धार्थनगर जिले के घोशियारी बाजार से लखनऊ जा रही थी. बस्ती जिले में बांसी की ओर जा रहे गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हुई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक व बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटवाने का काम शुरू कर दिया.

जिला अस्पताल में भर्ती
बस्ती-बांसी मार्ग पर वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बालेडीहा गांव के पास बस और ट्रक की भिड़ंत में दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गई है. पांच अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती भेजा गया है.

ट्रैवल एजेंसी की बस
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर वाल्टरगंज और रुधौली थाने की पुलिस पहुंच गई. यह बस बस्ती के एक ट्रैवल एजेंसी की है, जो सिद्धार्थनगर से लखनऊ प्रतिदिन आती-जाती है. बालेडीहा गांव के पास बस्ती की तरफ से सिद्धार्थनगर एलपीजी गैस सिलेंडर लेकर जा रहे ट्रक से बस की टक्कर हो गई.

ट्रक चालक पर गलती करने का आरोप
यात्रियों के अनुसार ट्रक चालक की गलती की वजह से यह हादसा हुआ है. ट्रक तेज रफ्तार में आ रहा था. उसका चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद ट्रक सीधा बस में सामने से भिड़ गया. इस दुर्घटना में बस के कंडक्टर और एक अन्य की मौत हो गई. घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

बस्तीः जिले में बुधवार सुबह बस्ती-बांसी मार्ग पर वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बालेडीहा गांव के पास कोहरे के कारण बस व ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बस में सवार कई यात्री घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है.

बस में ट्रक ने मारी टक्कर

सिद्धार्थनगर से लखनऊ जा रही थी बस
निजी बस सिद्धार्थनगर जिले के घोशियारी बाजार से लखनऊ जा रही थी. बस्ती जिले में बांसी की ओर जा रहे गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हुई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक व बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटवाने का काम शुरू कर दिया.

जिला अस्पताल में भर्ती
बस्ती-बांसी मार्ग पर वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बालेडीहा गांव के पास बस और ट्रक की भिड़ंत में दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गई है. पांच अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती भेजा गया है.

ट्रैवल एजेंसी की बस
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर वाल्टरगंज और रुधौली थाने की पुलिस पहुंच गई. यह बस बस्ती के एक ट्रैवल एजेंसी की है, जो सिद्धार्थनगर से लखनऊ प्रतिदिन आती-जाती है. बालेडीहा गांव के पास बस्ती की तरफ से सिद्धार्थनगर एलपीजी गैस सिलेंडर लेकर जा रहे ट्रक से बस की टक्कर हो गई.

ट्रक चालक पर गलती करने का आरोप
यात्रियों के अनुसार ट्रक चालक की गलती की वजह से यह हादसा हुआ है. ट्रक तेज रफ्तार में आ रहा था. उसका चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद ट्रक सीधा बस में सामने से भिड़ गया. इस दुर्घटना में बस के कंडक्टर और एक अन्य की मौत हो गई. घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.