बस्ती: कोरोना महामारी की आपात स्थिति से निपटने के लिए रेलवे ने भी मदद का हाथ बढ़ा दिया है. इस लड़ाई में रेलवे ने अपनी एक ट्रेन को ही आइसोलेशन वार्ड में बदल दिया. ये ट्रेन गोरखपुर से लाकर बस्ती में खड़ी कर दी गयी है. हालांकि अभी इसको उपयोग में लेने के लिए कोई गाइड लाइन नही जारी की गई है. ट्रेन वार्ड के रूप में पूरी तरह तैयार है.
सरकार की मंशा यह है कि कोरोना के मरीज यदि बढ़ते हैं और अस्पताल में जगह की किल्लत होती है तो इसके लिए ट्रेन के कोच में मरीज रखे जाएंगे. सभी 20 कोच को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इसमें कोरोना मरीजों के इलाज की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. वैसे तो एक कोच में यात्रियों के लिए 72 सीट रहती है लेकिन आइसोलेशन वार्ड में तब्दील इस कोच में बीच की सीट निकाल कर बेड बना दिए गए हैं. खिड़कियों पर जाली लगा दी गयी है. सीट के पास पर्दे लगाए गए हैं. वहीं इसमें जीवन रक्षक उपकरण, दवाएं समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध है.
इस बाबत आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में तब्दील 20 कोच वाली ट्रेन बस्ती स्टेशन पर आ गई है. प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी है. लेकिन अभी तक कोई गाइड लाइन नही मिली है. हालांकि एक वार्ड के तौर पर ट्रेन पूरी तरह तैयार है.