बस्तीः कोतवाली थानांतर्गत में बस्ती-बांसी रोड पर पुलिस मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में गोली लग गई. वहीं, बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में एक सिपाही जख्मी हो गया. गोली सिपाही को छूते हुए निकल गई. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार भोर चार बजे बस्ती-बांसी रोड पर कोतवाली पुलिस को बदमाश होने की मुखबिरी होने पर घेराबंदी की. बाइक सवार संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने गोली चला दी. एक गोली कांस्टेबल शुभम चौबे के दाहिने हाथ को छूते हुए निकल गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी.
यह भी पढ़ें- पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी : जुमे की नमाज के बाद देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन, की गई पत्थरबाजी
पुलिस ने गोली से घायल बदमाश देवेश उर्फ नारायन निवासी, आत्मा साहनी ग्राम गोरखपुर और कन्हैया उर्फ वकील निवासी अयोध्या को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से एक तमंचा, कारतूस, बाइक और चोरी किया गया ट्रैक्टर-ट्राली बरामद हुआ. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि 20 दिनों में उन्होंने बस्ती, गोरखपुर और संतकबीरनगर जिले से चार ट्रैक्टर चोरी किए हैं. पकड़े गए बदमाश नारायण और आत्मा साहनी पूर्व में कई बार जेल जा चुके हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप