बस्ती: जिले के छावनी थाना क्षेत्र के छावनी कस्बे में सोमवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सर्विस रोड पर घर के सामने खड़ी बोलेरो पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. कस्बा निवासी गणेश सोनी की कस्बे में ही सराफा की दुकान है. वह घर के सामने अपनी बोलेरो गाड़ी लॉक कर घर के अंदर चला गया. रात को अज्ञात बाइक सवारों ने बोलेरो का लॉक खोल लिया और लेकर फरार हो गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
घर के बाहर खड़ी गाड़ी को चुरा ले गए चोर
- घटना जिले के छावनी थाना क्षेत्र के छावनी कस्बे की है.
- छावनी कस्बे के रहने वाले गणेश सोनी की बोलेरो घर के सामने सड़क के किनारे खड़ी थी.
- रात को अज्ञात बाइक सवारों ने बोलेरो का लॉक खोल लिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए.
- गणेश सोनी की कस्बे में ही सराफा की दुकान है.
- पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
- घटनास्थल से छावनी थाने की दूरी मात्र 80 मीटर है.
- घटना की तहरीर गणेश सोनी ने छावनी पुलिस को दे दी है.
- सुबह छावनी बाजार के व्यवसायी छावनी थाने पर पहुंच गए और पुलिस से अपने प्रतिष्ठान और सामान की सुरक्षा की मांग की है.