ETV Bharat / state

बस्ती: 'द रायजिंग विलेज' अभियान से बदलेंगी 580 गांव की तस्वीर, लगाए गए 580 कर्मचारी - बस्ती हिन्दी न्यूज

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की डीएम माला श्रीवास्तव ने जिले के गांवों की सूरत बदलने की ठानी है. डीएम ने द रायजिंग विलेज अभियान के तहत अभी 580 गांवों को चमकाने के लिए योजना शुरू की है. इसकी सफलता के बाद बचे हुए गांवों को भी शामिल कर उनका भी कायाकल्प किया जाएगा.

580 गांवों का होगा कायाकल्प.
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 3:05 PM IST

बस्ती: जिले की डीएम माला श्रीवास्तव ने गांवों की सूरत बदलने की ठानी है. इसके लिए द रायजिंग विलेज अभियान के तहत 580 गांव का 580 कर्मचारी लगाकर 45 दिनों में कायाकल्प कर दिया जाएगा. इस प्रोग्राम में सभी विभाग को भी लगाया गया है, जो गांव की समस्या को तुरंत निदान करेंगे.

580 गांवों का होगा कायाकल्प.

580 गांवों का होगा कायाकल्प
डीएम ने कहा कि गांव में अक्सर लोगों की छोटी समस्या भी हल नहीं हो पाती है. जिसके लिए उन्हें अधिकारियों के यहां जाना पड़ता है, लेकिन द रायजिंग विलेज अभियान के शुरू होने पर इन गांवों में खुद अफसर जाएंगे और ग्रामीणों की दिक्कतों को सुनेंगे और उनका निस्तारण भी करेंगे. अधिकारी देखेंगे कि गांव में साफ-सफाई, शौचालय, गरीबों को आवास, राशन कार्ड, सड़क, नाली सहित सरकार की चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं का सही से क्रियान्वयन हो रहा है या नही.

इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: आवारा पशुओं पर अंकुश लगाने में जिला प्रशासन नाकाम

गौरतलब है जिले में लगभग 1100 गांव है. जिनमे डीएम ने अभी 580 गांवों को चमकाने के लिए योजना शुरू की है. इसकी सफलता के बाद बचे हुए गांवों को भी शामिल कर उनका भी कायाकल्प किया जाएगा.

द रायजिंग विलेज अभियान के अंतर्गत 580 गांवों में भेजे गये नोडल अधिकारी रिपोर्ट का अध्ययन करके विभागीय अधिकारियों को उन कमियों को दूर कराने का निर्देश दिया गया है. डेढ़ माह में 580 गांवों को चमकाने का काम पूरा करने का लक्ष्य है.
-माला श्रीवास्तव, डीएम, बस्ती

बस्ती: जिले की डीएम माला श्रीवास्तव ने गांवों की सूरत बदलने की ठानी है. इसके लिए द रायजिंग विलेज अभियान के तहत 580 गांव का 580 कर्मचारी लगाकर 45 दिनों में कायाकल्प कर दिया जाएगा. इस प्रोग्राम में सभी विभाग को भी लगाया गया है, जो गांव की समस्या को तुरंत निदान करेंगे.

580 गांवों का होगा कायाकल्प.

580 गांवों का होगा कायाकल्प
डीएम ने कहा कि गांव में अक्सर लोगों की छोटी समस्या भी हल नहीं हो पाती है. जिसके लिए उन्हें अधिकारियों के यहां जाना पड़ता है, लेकिन द रायजिंग विलेज अभियान के शुरू होने पर इन गांवों में खुद अफसर जाएंगे और ग्रामीणों की दिक्कतों को सुनेंगे और उनका निस्तारण भी करेंगे. अधिकारी देखेंगे कि गांव में साफ-सफाई, शौचालय, गरीबों को आवास, राशन कार्ड, सड़क, नाली सहित सरकार की चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं का सही से क्रियान्वयन हो रहा है या नही.

इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: आवारा पशुओं पर अंकुश लगाने में जिला प्रशासन नाकाम

गौरतलब है जिले में लगभग 1100 गांव है. जिनमे डीएम ने अभी 580 गांवों को चमकाने के लिए योजना शुरू की है. इसकी सफलता के बाद बचे हुए गांवों को भी शामिल कर उनका भी कायाकल्प किया जाएगा.

द रायजिंग विलेज अभियान के अंतर्गत 580 गांवों में भेजे गये नोडल अधिकारी रिपोर्ट का अध्ययन करके विभागीय अधिकारियों को उन कमियों को दूर कराने का निर्देश दिया गया है. डेढ़ माह में 580 गांवों को चमकाने का काम पूरा करने का लक्ष्य है.
-माला श्रीवास्तव, डीएम, बस्ती

Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो- 9889557333

स्लग- द राइजिंग विलेज

एंकर- कहते है असली भारत गांव में बसता है और जरूरत है इसे नई दिशा देने और दशा बदलने की, सो बस्ती की डीएम माला श्रीवास्तव ने गांवों की सूरत बदलने की ठानी है और इसके लिए द राइजिंग विलेज प्रोग्राम के तहत 580 गांव का 580 कर्मचारी लगाकर 45 दिनो में कायाकल्प कर दिया जाएगा। इस प्रोग्राम में सभी विभाग को भी लगाया गया है जो गांव की समस्या को तुरंत निदान करेंगे।

डीएम माला श्रीवास्तव ने बताया कि द रायजिग विलेज अभियान के अंतर्गत 580 गांवों में भेजे गये नोडल अधिकारी की रिपोर्ट का अध्ययन करके विभागीय अधिकारी उन कमियों को दूर कराने का निर्देश दिया गया है। डेढ़ माह में 580 गांवों को चमकाने का काम पूरा करने का लक्ष्य है।


Body:डीएम ने कहा कि गांव में अक्सर लोगो की छोटी समस्या भी हल नही हो पाती, जिसके लिए उन्हें अधिकारियों के यहां जाना पड़ता है, लेकिन द राइजिंग प्रोग्राम के शुरू होने पर इस गांवों में खुद अफसर जाएंगे और ग्रामीणों की दिक्कतों को सुनेंगे व उनका निस्तारण भी करेंगे, अधिकारी देखेंगे कि गांव में साफ सफाई, शौचालय, गरीबो को आवास, राशन कार्ड, सड़क, नाली सहित सरकार की चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं का सही से क्रियान्वयन हो रहा है या नही, गौरतलब है जिले में लगभग 1100 गॉव है जिनमे डीएम ने अभी 580 ग्रामो को चमकाने के लिए योजना शुरू की है और इसकी सफलता के बाद बचे हुए गांवों को भी शामिल कर उनका भी कायाकल्प किया जाएगा।

बाइट- माला श्रीवास्तव...... डीएम


बस्ती यूपी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.