बस्ती: जिले की डीएम माला श्रीवास्तव ने गांवों की सूरत बदलने की ठानी है. इसके लिए द रायजिंग विलेज अभियान के तहत 580 गांव का 580 कर्मचारी लगाकर 45 दिनों में कायाकल्प कर दिया जाएगा. इस प्रोग्राम में सभी विभाग को भी लगाया गया है, जो गांव की समस्या को तुरंत निदान करेंगे.
580 गांवों का होगा कायाकल्प
डीएम ने कहा कि गांव में अक्सर लोगों की छोटी समस्या भी हल नहीं हो पाती है. जिसके लिए उन्हें अधिकारियों के यहां जाना पड़ता है, लेकिन द रायजिंग विलेज अभियान के शुरू होने पर इन गांवों में खुद अफसर जाएंगे और ग्रामीणों की दिक्कतों को सुनेंगे और उनका निस्तारण भी करेंगे. अधिकारी देखेंगे कि गांव में साफ-सफाई, शौचालय, गरीबों को आवास, राशन कार्ड, सड़क, नाली सहित सरकार की चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं का सही से क्रियान्वयन हो रहा है या नही.
इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: आवारा पशुओं पर अंकुश लगाने में जिला प्रशासन नाकाम
गौरतलब है जिले में लगभग 1100 गांव है. जिनमे डीएम ने अभी 580 गांवों को चमकाने के लिए योजना शुरू की है. इसकी सफलता के बाद बचे हुए गांवों को भी शामिल कर उनका भी कायाकल्प किया जाएगा.
द रायजिंग विलेज अभियान के अंतर्गत 580 गांवों में भेजे गये नोडल अधिकारी रिपोर्ट का अध्ययन करके विभागीय अधिकारियों को उन कमियों को दूर कराने का निर्देश दिया गया है. डेढ़ माह में 580 गांवों को चमकाने का काम पूरा करने का लक्ष्य है.
-माला श्रीवास्तव, डीएम, बस्ती