बस्ती: जनपद की बदहाल शिक्षा व्यवस्था का काला सच लगातार सामने आ रहा है. आलम यह है कि अभी शिक्षक दिवस बीते एक दिन भी नहीं हुआ था कि आज शिक्षक राजकुमार सिंह ने नशे की हालत में बीएसए ऑफिस पहुंचकर जिला समन्वयक चंद्रभान पांडे को पीट दिया, जिसके बाद सूचना पर पहुंचे बीएसए अरुण कुमार ने पीड़ित के साथ कोतवाली में तहरीर दर्ज कराई. हालांकि मामले के बाद से शिक्षक संघ ने बीएसए अरुण कुमार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी राजकुमार सिंह शिक्षक संघ के गौर ब्लॉक अध्यक्ष भी है.
शाम को राजकुमार सिंह अचानक ऑफिस पहुंचे और बेल्ट से मारने लगे और भद्दी -भद्दी गालियां देने लगे. ऑफिस के अन्य कर्मचारी अगर बीच बचाव न करते तो मेरे साथ और बड़ी घटना घट सकती थी. हमने बीएसए को लिखकर दे दिया है और कोतवाली में तहरीर दी है.
-डीसी चंद्रभान पांडे, जिला समन्वयक
जिस वक्त घटना हुई मैं हॉस्पिटल में था. मुझे जब जानकारी मिली तो तत्काल मैं ऑफिस पहुंचा. तब तक आरोपी भाग चुके थे, जिसके बाद हम लोगों ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है. इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.
-अरुण कुमार, बीएसए