ETV Bharat / state

ओपी राजभर ने भाजपा में जाने की अटकलों पर लगाया विराम, बोले- चुनाव के वक्त फैसला लूंगा - ओपी राजभर पहुंचे बस्ती

बस्ती में आयोजित देवीपाटन के मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने स्वामी प्रसाद मोर्य के बयान पर पलटवार किया.

etv bharat
ओपी राजभर
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 10:39 PM IST

बस्ती: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर बुधवार को जनपद पहुंचे. इस दौरान वह देवीपाटन के मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. साथ ही उन्होंने मुफ्तखोरी योजनाओं पर अपनी बातें रखीं. स्वामी प्रसाद मोर्य के बयान पर पलटवार करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि वह बहुजन समाज पार्टी की कृपा से विधायक और मंत्री बने, उस के बाद बीजेपी में चले गए. फिर बीजेपी की कृपा से विधायक और मंत्री बनें, ये जग जाहिर है.

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वह 20 साल से अपनी पार्टी बना कर राजनीति कर रहे हैं, हम अपरिपक्व हैं. अच्छी बात है, बड़े भाई है वो और उन से हम सीखेंगे. उन्होंने कहा कि वह जहां से चुनाव लड़े जिला ही साफ हो गया. हम गाजीपुर से चुनाव लड़े और पूरा जिला जीत लिए. अब तय कर ले कि दोनों में परिपक्व कौन है और अपरिपक्व कौन है.

जानकारी देते हुए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर

यह भी पढ़ें- उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे चित्ताखेड़ा बस्ती के लोग, जानिये क्या है मामला?

उन्होंने कहा कि ओपी राजभर जब बीजेपी में थे, तो पूर्वांचल में बीजेपी बड़े पैमाने पर चुनाव जीती. जब बीजेपी का साथ छोड़ दिया तो पूर्वांचल के 4 जिले में उसका खाता नहीं खुला. सपा का कांग्रेस से गठबंधन 47 सीट मिली थी. ओम प्रकाश राजभर और जयंत चौधरी से गठबंधन हुआ तो 125 सीट मिली, स्वामी प्रसाद मौर्य को एहसास होना चाहिए, जब तक मैं सपा में नहीं गया था तब तक वो भी बीजेपी छोड़ कर सपा में नहीं आए थे, जब ओपी राजभर ने माहौल बनाया तो उसी दिन से सपा लड़ाई में खड़ी हुई. उनको लगा की सरकार बन रही है तो उधर से छोड़कर इधर चले आए.

मुफ्तखोरी योजनाओं पर भी ओपी राजभर ने खुल कर अपनी बातें रखीं. उन्होंने कहा की स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा है देना है तो शिक्षा फ्री दो, इलाज फ्री दो, जिसकी आज जरूरत भी है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अधिकारी हो, कर्मचारी हो या फिर किसान हो. सब लोग बिजली की बिल से परेशान हैं, इसलिए बिजली का बिल माफ होना चाहिए. मंहगाई से निजात मिलनी चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बस्ती: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर बुधवार को जनपद पहुंचे. इस दौरान वह देवीपाटन के मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. साथ ही उन्होंने मुफ्तखोरी योजनाओं पर अपनी बातें रखीं. स्वामी प्रसाद मोर्य के बयान पर पलटवार करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि वह बहुजन समाज पार्टी की कृपा से विधायक और मंत्री बने, उस के बाद बीजेपी में चले गए. फिर बीजेपी की कृपा से विधायक और मंत्री बनें, ये जग जाहिर है.

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वह 20 साल से अपनी पार्टी बना कर राजनीति कर रहे हैं, हम अपरिपक्व हैं. अच्छी बात है, बड़े भाई है वो और उन से हम सीखेंगे. उन्होंने कहा कि वह जहां से चुनाव लड़े जिला ही साफ हो गया. हम गाजीपुर से चुनाव लड़े और पूरा जिला जीत लिए. अब तय कर ले कि दोनों में परिपक्व कौन है और अपरिपक्व कौन है.

जानकारी देते हुए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर

यह भी पढ़ें- उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे चित्ताखेड़ा बस्ती के लोग, जानिये क्या है मामला?

उन्होंने कहा कि ओपी राजभर जब बीजेपी में थे, तो पूर्वांचल में बीजेपी बड़े पैमाने पर चुनाव जीती. जब बीजेपी का साथ छोड़ दिया तो पूर्वांचल के 4 जिले में उसका खाता नहीं खुला. सपा का कांग्रेस से गठबंधन 47 सीट मिली थी. ओम प्रकाश राजभर और जयंत चौधरी से गठबंधन हुआ तो 125 सीट मिली, स्वामी प्रसाद मौर्य को एहसास होना चाहिए, जब तक मैं सपा में नहीं गया था तब तक वो भी बीजेपी छोड़ कर सपा में नहीं आए थे, जब ओपी राजभर ने माहौल बनाया तो उसी दिन से सपा लड़ाई में खड़ी हुई. उनको लगा की सरकार बन रही है तो उधर से छोड़कर इधर चले आए.

मुफ्तखोरी योजनाओं पर भी ओपी राजभर ने खुल कर अपनी बातें रखीं. उन्होंने कहा की स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा है देना है तो शिक्षा फ्री दो, इलाज फ्री दो, जिसकी आज जरूरत भी है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अधिकारी हो, कर्मचारी हो या फिर किसान हो. सब लोग बिजली की बिल से परेशान हैं, इसलिए बिजली का बिल माफ होना चाहिए. मंहगाई से निजात मिलनी चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.