ETV Bharat / state

बस्ती: मोदी-योगी सरकार की नीतियों के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

बस्ती में मंगलवार को सपा के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर गरीबों को बगलाने और उनपर जुल्म करने का आरोप लगाया.

etvbharat
सपा कार्यकर्ता
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 7:25 PM IST

बस्ती: मोदी और योगी सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा नेताओं ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी ने कहा कि गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर करोड़ों रुपये बकाया है और भाजपा सरकार उपलब्धियों का ढोल पीट रही है.

बीजेपी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे कार्यकर्ता.

दरअसल, सपा जिलाध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मंगलवार को महंगाई, बेरोजगारी और गन्ना किसानों समेत 11 मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इन प्रदर्शन में समजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे. प्रदर्शन के दौरान हाल ही में बसपा से सपा में आये पूर्व मंत्री राम प्रकाश चौधरी ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास का नारा देकर गरीबों के रोजी-रोटी पर हमला कर रही है. गन्ना किसान अपने भुगतान के लिए भटक रहे हैं. मोदी और योगी सरकार सिर्फ किसानों को बरगला रही है. इस संकट के समय में हम गरीबों और मजलूमों के साथ हैं. सरकार के जुल्म का करारा जवाब दिया जाएगा. गरीबों पर जुल्म करने वाली सरकारों के दिन लंबे नहीं होते. अब इनके जाने के दिन करीब आ रहे हैं.

गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर करोड़ों रुपये बकाया है. जनपद की दो चीनी मिले बंद हो गई है, जो धन किसानों को मिलना चाहिये, उसको डायवर्ट करके मिल मालिकों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. किसान भुखमरी के कगार पर हैं और भाजपा सरकार उपलब्धियों का ढोल पीट रही है. महंगाई चरम पर पहुंच गई है. भाजपा की जनविरोधी सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाली है. जब हमने गन्ना किसानों के बकाये को लेकर धरना प्रदर्शन की बात कही, तब से डीएम और कमिश्नर ने किसानों के भुगतान को लेकर समीक्षा शुरू कर दी है.

-राम प्रकाश चौधरी, पूर्व मंत्री, सपा नेता

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: सपा नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, तीन गिरफ्तार

बस्ती: मोदी और योगी सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सपा नेताओं ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी ने कहा कि गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर करोड़ों रुपये बकाया है और भाजपा सरकार उपलब्धियों का ढोल पीट रही है.

बीजेपी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे कार्यकर्ता.

दरअसल, सपा जिलाध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मंगलवार को महंगाई, बेरोजगारी और गन्ना किसानों समेत 11 मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इन प्रदर्शन में समजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे. प्रदर्शन के दौरान हाल ही में बसपा से सपा में आये पूर्व मंत्री राम प्रकाश चौधरी ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास का नारा देकर गरीबों के रोजी-रोटी पर हमला कर रही है. गन्ना किसान अपने भुगतान के लिए भटक रहे हैं. मोदी और योगी सरकार सिर्फ किसानों को बरगला रही है. इस संकट के समय में हम गरीबों और मजलूमों के साथ हैं. सरकार के जुल्म का करारा जवाब दिया जाएगा. गरीबों पर जुल्म करने वाली सरकारों के दिन लंबे नहीं होते. अब इनके जाने के दिन करीब आ रहे हैं.

गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर करोड़ों रुपये बकाया है. जनपद की दो चीनी मिले बंद हो गई है, जो धन किसानों को मिलना चाहिये, उसको डायवर्ट करके मिल मालिकों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. किसान भुखमरी के कगार पर हैं और भाजपा सरकार उपलब्धियों का ढोल पीट रही है. महंगाई चरम पर पहुंच गई है. भाजपा की जनविरोधी सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाली है. जब हमने गन्ना किसानों के बकाये को लेकर धरना प्रदर्शन की बात कही, तब से डीएम और कमिश्नर ने किसानों के भुगतान को लेकर समीक्षा शुरू कर दी है.

-राम प्रकाश चौधरी, पूर्व मंत्री, सपा नेता

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: सपा नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.