बस्तीः समाजवादी पार्टी की किसान नौजवान पटेल यात्रा गुरुवार को जिले में पहुंची. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने घघौवा से यात्रा की शुरुआत की. हरैया विधानसभा क्षेत्र से यात्रा बस्ती सदर पहुंची. जहां सपा जिला अध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव ने अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार स्वागत किया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. नरेश उत्तम पटेल ने किसानों के मुद्दे पर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा की करनी और कथनी में अंतर है.
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर यह यात्रा निकाली गई. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य खेत खलिहान बचाओ, युवाओं को रोजगार दो है. यह यात्रा का 12 वां जिला है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से किसानों, नौजवानों की भीड़ बढ़ रही है, उससे साफ है कि जनता बीजेपी से नाराज है. उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी सरकार आई है उत्तर प्रदेश में अपराध बढ़े हैं. कोरोना काल से लेकर अब तक बीजेपी के बद इंतजामी की वजह से जनता परेशान है. बीजेपी ने किसानों, नौजवानों को धोखा दिया.
इसे भी पढ़ें-CM और DG ऑफिस की सिफारिश पर न बनाएं थानेदार, SP अपने विवेक से करें पोस्टिंगः सीएम योगी
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन अभी तक पूरे देश में 1 करोड़ लोगों को रोजगार नहीं मिला. 15 हजार करोड़ गन्ने का भुगतान बकाया है. उन्होंने कहा कि 92 प्रतिशत किसानों को एमएसपी नहीं मिल रही है. पटेल ने कहा कि हम किसानों की मांग का समर्थन करते हैं, सामाजिक न्याय की लड़ाई में हम जातीय जनगड़ना के पक्ष में हैं. इस देश में जातीय जनगणना होनी चाहिए, लेकिन भाजपा नहीं कर रही है. इसलिए हमने किसान नौजवान पटेल यात्रा निकाली है. उन्होंने कहा कि 2022 की हमारी तैयारी बूथ स्तर पर है.