बस्ती: पुलिस अधीक्षक के घर में मंगलवार को नाग-नागिन दिखने पर हड़कंप मच गया. नाग-नागिन के जोड़े को देखकर सभी पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूल गए. सांपों को पकड़ने के एक्सपर्ट घनश्याम को बुलाया गया. उन्होंने नाग-नागिन जोड़े को पकड़ लिया. इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.
घनश्याम कोई सपेरा नहीं, बल्कि वह यूपी पुलिस के ही जवान हैं. उनकी इस कला का भरपूर प्रयोग पुलिस डिपार्टमेंट कर रहा है. जहां कहीं से भी जहरीले सांप के मिलने की सूचना घनश्याम को मिलती है तो वह अपनी ड्यूटी छोड़कर हाथ में छड़ी लेकर उस सांप के जीवन को बचाने पहुंच जाते हैं. इसके बाद सुरक्षित उसे पकड़कर जंगल में छोड़ देते हैं. घनश्याम वैसे तो होमगार्ड हैं और कोतवाली में तैनात हैं. लेकिन, जहरीले सांपों से उनकी दोस्ती बेहद चौंकाने वाली है. पलक झपकते ही दुनिया के जहरीले से जहरीले सांप को पकड़कर काबू में कर लेते हैं. गौरतलब है कि घनश्याम ने अब तक 1000 से अधिक जहरीले सांपों का रेस्क्यू किया है.
यह भी पढ़ें: नवी मुंबई के फर्जी कॉल सेंटर से सीएम योगी को मारने की मिली थी धमकी