बस्ती: लोक निर्माण विभाग के जेई पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि जेई ने उसके पति को नौकरी दिलाने के नाम पर उसका यौन शोषण किया. इतना ही नहीं जेई ने उसके पति से पैसे भी लिया था. वहीं नौकरी न मिलने पर पैसा मांगने गए पति और पत्नी के साथ जेई ने मारपीट की और उन्हें भगा दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है मामला
- लोक निर्माण विभाग के जेई पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है.
- पति को पीडब्ल्यूडी विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर महिला के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगा है.
- महिला का आरोप है कि जेई उसके पति को बाहर भेज कर उसके साथ दुष्कर्म करता था.
- यौन शोषण से मना करने पर जेई महिला को जान से मारने की धमकी भी देता था.
- महिला का कहना है कि अब उसके ससुराल वाले भी उसे रखने को तैयार नहीं हैं.