बस्ती: बेरोजगारी, महंगाई, बढ़ते अपराध सहित कई मुद्दों को लेकर बस्ती जिले में सपा के कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए बैलगाड़ी पर बैठकर प्रदर्शन किया. जिले के समस्त तहसील मुख्यालयों पर धरना प्रर्दशन कर राज्यपाल और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा.
सपा का प्रदर्शन
जिले के हर्रैया तहसील रूधौली, सदर, भानूपुर में सपा के कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर बैठकर बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे सपा नेता सिद्धार्थ सिंह ने सरकार को घेरते हुये कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, मंहगाई, कानून-व्यवस्था और किसानों की समस्याओं को लेकर सपा के कार्यकर्ताओं ने जिले भर में प्रदर्शन किया. 16 सूत्रीय ज्ञापन को उपजिलाधिकारी को सौंपा गया. सिद्धार्थ सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता तहसील पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं हर तहसील मुख्यालयों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थी. हर्रैया तहसील मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पुलिस में हल्की झड़प के साथ धरना प्रर्दशन खत्म हुआ.