बस्तीः जिले के चोरों में पुलिस के खौफ के सारे दावें सोमवार को धवस्त हो गए. थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर चोरों ने बड़ी ही बेफिक्री से एटीएम को गैस कटर से काटकर पैसे चुराया और चलते बने और पुलिस को इसकी हवा तक नहीं लगी. एटीएम से पैसों की चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें चोर बिना डरे एटीएम के पास आकर एटीएम को खाली कर गायब हो गए. ऐसे में सवाल यह भी खड़ा होता है कि सर्द रात में जहां पुलिस के आलाधिकारी रातभर पेट्रोलिंग का दावा करते है. वहीं, थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर एटीएम उड़ा ले जाना पुलिस के सारे दावों पर पानी फेर रहा है.
ये भी पढ़ेंः होमगार्ड की पत्नी और बेटे को दबंगों ने की जमकर पिटाई, वारदात में CCTV में कैद
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार मुबंई से पुलिस को सूचना मिली की बस्ती स्थित उनके एटीएम में अलार्म बज रही है. इसी बीच उधर से गुजर रहे राहगीरों ने कप्तानंगज पुलिस को सूचना दी कि कप्तानंगज चौराहे के पास एटीएम के केबिन से धुआं निकल रहा है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस ने शटर उठाया तो अंदर का नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया.
एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर नगदी चोरी की गई थी. चोरों ने एटीएम के साथ-साथ मशीन में लगे मॉनिटर डिस्प्ले को भी उड़ा ले गए हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. एसपी ने बताया कि एटीएम के कैश चेस्ट में कितने रुपए थे, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन बैंक के अनुसार रात में ही 20 लाख रुपये एटीएम में डाले गए थे. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और आरोपियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ में छात्रा की अश्लील वीडियो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार