बस्ती:सपा नेता और पूर्व मंत्री रह चुकेराजकिशोर सिंह को लेकर इन दिनों चर्चा जोरों पर है. तेजी से सोशल मीडिया पर संदेश वायरल हो रहा है कि राजकिशोर कभी कांग्रेस ज्वाईन कर रहे हैं, तो कभी संदेश चल रहे राजकिशोर बीजेपी के अमित शाह से मुलाकात की है, मगर अभी तक राजकिशोर खुद इन अटकलों पर कोई विराम नलगातेहुएचुपचाप प्रदेश की राजनीति को समझने में लगे हुए हैं, कहा तो यह भी जा रहा है कि राजकिशोर सिंह यूपी के कई विधायक और सपा के बड़ेनेताओं को साथ लेकर अखिलेश यादव को करारा झटका देने के मूड में हैं.
दरअसल हरैया से तीन बार विधायक और मंत्री रहे सपा नेता राजकिशोर सिंह की बस्ती सहित मंडल की तीनों सीटें बसपा के खाते में जाने से शीर्ष नेतृत्व से नाराज हैं, वह कभी भी समाजवादी पार्टी छोड़ सकते हैं.एक समय था जब समाजवादी पार्टी में राजकिशोर की खूब चलती थी. उनकीमजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में वह योगी आदित्यनाथ के गढ़ में पार्टी के प्रत्याशी को जिताकर अपने राजनैतिक कला-कौशल का लोहा मनवा चुके हैं.
सपा मेंराजकिशोर काकद छोटा होता चला गया, हद तो तब हो गई जबएमएलसी चुनाव में पार्टी ने उनके भाई का टिकट काट दिया औरबाद में राजकिशोर की ही मंत्रिमंडल से छुट्टी कर दी. शिवपाल के बगावत करने और अलग दल बनाने के बाद भी वह अखिलेश के साथ जुड़े रहे. चुनाव में टिकट मिलने की उम्मीद थी तो पार्टी ने इस सीट को बसपा की झोली में डाल दिया, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि राजकिशोर कभी भी सपा का दामन छोड़ सकते हैं.