ETV Bharat / state

बस्ती: सपा नेता राजकिशोर सिंह के पार्टी छोड़ने की अटकलें हुईं तेज - बस्ती समाचार

बस्ती के कद्दावर नेता और सपा शासन में मंत्री रह चुके राजकिशोर सिंह के पार्टी छोड़ने की अटकलें तेज होती दिख रही हैं. मौजूदा हालात को देखते हुए उनके बीजेपी या कांग्रेस में शामिल होने की बात कही जा रही है.

बस्ती के कद्दावर नेता राज किशोर सिंह छोड़ सकते हैं सपा का साथ
author img

By

Published : Feb 28, 2019, 12:39 PM IST

Updated : Feb 28, 2019, 2:40 PM IST

बस्ती:सपा नेता और पूर्व मंत्री रह चुकेराजकिशोर सिंह को लेकर इन दिनों चर्चा जोरों पर है. तेजी से सोशल मीडिया पर संदेश वायरल हो रहा है कि राजकिशोर कभी कांग्रेस ज्वाईन कर रहे हैं, तो कभी संदेश चल रहे राजकिशोर बीजेपी के अमित शाह से मुलाकात की है, मगर अभी तक राजकिशोर खुद इन अटकलों पर कोई विराम नलगातेहुएचुपचाप प्रदेश की राजनीति को समझने में लगे हुए हैं, कहा तो यह भी जा रहा है कि राजकिशोर सिंह यूपी के कई विधायक और सपा के बड़ेनेताओं को साथ लेकर अखिलेश यादव को करारा झटका देने के मूड में हैं.

बस्ती के कद्दावर नेता राज किशोर सिंह छोड़ सकते हैं सपा का साथ
बहरहाल कांग्रेस के जिला अध्यक्षवीरेन्द्र प्रताप पांडे से जब सपा के पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह के सपा में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उनका साफ तौर पर कहना थाकि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और इस मसले पर फैसला शीर्ष नेता करेंगे.


दरअसल हरैया से तीन बार विधायक और मंत्री रहे सपा नेता राजकिशोर सिंह की बस्ती सहित मंडल की तीनों सीटें बसपा के खाते में जाने से शीर्ष नेतृत्व से नाराज हैं, वह कभी भी समाजवादी पार्टी छोड़ सकते हैं.एक समय था जब समाजवादी पार्टी में राजकिशोर की खूब चलती थी. उनकीमजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में वह योगी आदित्यनाथ के गढ़ में पार्टी के प्रत्याशी को जिताकर अपने राजनैतिक कला-कौशल का लोहा मनवा चुके हैं.

सपा मेंराजकिशोर काकद छोटा होता चला गया, हद तो तब हो गई जबएमएलसी चुनाव में पार्टी ने उनके भाई का टिकट काट दिया औरबाद में राजकिशोर की ही मंत्रिमंडल से छुट्टी कर दी. शिवपाल के बगावत करने और अलग दल बनाने के बाद भी वह अखिलेश के साथ जुड़े रहे. चुनाव में टिकट मिलने की उम्मीद थी तो पार्टी ने इस सीट को बसपा की झोली में डाल दिया, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि राजकिशोर कभी भी सपा का दामन छोड़ सकते हैं.

undefined

बस्ती:सपा नेता और पूर्व मंत्री रह चुकेराजकिशोर सिंह को लेकर इन दिनों चर्चा जोरों पर है. तेजी से सोशल मीडिया पर संदेश वायरल हो रहा है कि राजकिशोर कभी कांग्रेस ज्वाईन कर रहे हैं, तो कभी संदेश चल रहे राजकिशोर बीजेपी के अमित शाह से मुलाकात की है, मगर अभी तक राजकिशोर खुद इन अटकलों पर कोई विराम नलगातेहुएचुपचाप प्रदेश की राजनीति को समझने में लगे हुए हैं, कहा तो यह भी जा रहा है कि राजकिशोर सिंह यूपी के कई विधायक और सपा के बड़ेनेताओं को साथ लेकर अखिलेश यादव को करारा झटका देने के मूड में हैं.

बस्ती के कद्दावर नेता राज किशोर सिंह छोड़ सकते हैं सपा का साथ
बहरहाल कांग्रेस के जिला अध्यक्षवीरेन्द्र प्रताप पांडे से जब सपा के पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह के सपा में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उनका साफ तौर पर कहना थाकि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और इस मसले पर फैसला शीर्ष नेता करेंगे.


दरअसल हरैया से तीन बार विधायक और मंत्री रहे सपा नेता राजकिशोर सिंह की बस्ती सहित मंडल की तीनों सीटें बसपा के खाते में जाने से शीर्ष नेतृत्व से नाराज हैं, वह कभी भी समाजवादी पार्टी छोड़ सकते हैं.एक समय था जब समाजवादी पार्टी में राजकिशोर की खूब चलती थी. उनकीमजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में वह योगी आदित्यनाथ के गढ़ में पार्टी के प्रत्याशी को जिताकर अपने राजनैतिक कला-कौशल का लोहा मनवा चुके हैं.

सपा मेंराजकिशोर काकद छोटा होता चला गया, हद तो तब हो गई जबएमएलसी चुनाव में पार्टी ने उनके भाई का टिकट काट दिया औरबाद में राजकिशोर की ही मंत्रिमंडल से छुट्टी कर दी. शिवपाल के बगावत करने और अलग दल बनाने के बाद भी वह अखिलेश के साथ जुड़े रहे. चुनाव में टिकट मिलने की उम्मीद थी तो पार्टी ने इस सीट को बसपा की झोली में डाल दिया, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि राजकिशोर कभी भी सपा का दामन छोड़ सकते हैं.

undefined
Intro:

रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो- 9889557333

- राजकिशोर ढूंढ रहे नया ठिकाना

- पूर्वांचल के कद्दावर नेता और सपा के दिग्गज नेता रहे पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह अब नये ठौर ठिकाने की तलाश मे जुट गये हैं, कयास लगाये जा रहे हैं कि राजकिशोर सिंह का नया पता कांग्रेस होगा, लेकिन अभी इन अटकलो पर विराम लगने के बजाये और तेजी से सोशल मीडिया पर संदेश वायरल हो रहा है कि राजकिशोर कभी कांग्रेस ज्वाईन कर रहे तो कभी संदेश चल रहे राजकिशोर बीजेपी के अमित शाह से मुलाकात किये, मगर अभी तक राजकिशोर खुद इन अटकलो पर कोई विराम नही लगाये हैं और वे चुपचाप प्रदेश की राजनीति को समझ रहे हैं, उसके बाद वे सोच समझ कर अगला कदम उठायेंगे, कहा तो यह भी जा रहा है कि राजकिशोर सिंह यूपी के कई विधायक और सपा के बडे नेताओ को साथ लेकर अखिलेश यादव को करारा झटका देने के मूड मे हैं, 

बहरहाल कांग्रेस के जिला अध्ययन वीरेन्द्र प्रताप पांडे से जब सपा के पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह के सपा मे शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया तो वे साफ कहे कि उन्हें इस बारे मे कोई जानकारी नही और इस मसले पर फैसला शीर्ष नेता करेंगे और उनसे अभी तक किसी के ज्वाईनिंग को लेकर कोई फीडबैक नही लिया गया है. 




Body:
हर्रैया से तीन बार विधायक और मंत्री रहे सपा नेता राजकिशोर सिंह बस्ती सहित मंडल की तीनों सीटें बसपा के खाते में जाने से शीर्ष नेतृत्व से नाराज हैं। वह कभी भी समाजवादी पार्टी छोड़ सकते हैं। इनके कांग्रेस अथवा भाजपा में जाने की चर्चा है। 

एक समय था जब समाजवादी पार्टी में राजकिशोर की खूब चलती थी। इनकी मजबूती का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में वह योगी आदित्यनाथ के गढ़ में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को जिताकर अपने राजनीतिक कला कौशल का लोहा मनवा चुके हैं। लेकिन पार्टी में उन्हें ईनाम मिलने की जगह उनका कद छोटा करने की साजिश की जाने लगी। एमएलसी चुनाव में पार्टी ने उनके भाई का टिकट काटा। बाद में राजकिशोर की ही मंत्रिमंडल से छुट्टी कर दी। शिवपाल के बगावत करने और अलग दल बनाने के बाद भी वह अखिलेश के साथ जुड़े रहे। चुनाव में टिकट मिलने की उम्मीद थी तो पार्टी ने इस सीट को बसपा की झोली में डाल दिया।


Basti up


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2019, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.