ETV Bharat / state

रंगदारी न देने पर प्रॉपर्टी डीलर को सरेआम जूतों से पीटा

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक दबंग ने रंगदारी न देने पर प्रॉपर्टी डीलर को सरेआम जूतों से पीटा. दबंग एक हिस्ट्रीशीटर है. प्रॉपर्टी डीलर ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया तो हिस्ट्रीशीटर ने उसे जान से मारने की धमकी दी.

प्रॉपर्टी डीलर को सरेआम जूतों से पीटा
प्रॉपर्टी डीलर को सरेआम जूतों से पीटा
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 7:59 AM IST

बस्तीः कानून की नाक में दम करने वाला कानपुर का विकास दुबे अभी भी लोगों के जेहन में है. उसकी भले एनकाउंटर में मौत हो गई हो मगर कई अन्य अपराधी अभी भी विकास दुबे बनने की चाहत में कानून को ठेंगे पर रखकर चल रहे हैं. ऐसा ही एक और विकास बस्ती जिले में पैदा हो गया है, जो सरेआम लोगों से रंगदारी मांग रहा है. ये है बस्ती जिले का विकास उपाध्याय. कानून की नजर में विकास उपाध्याय हिस्ट्रीशीटर है लेकिन अभी तक उस पर कार्रवाई नहीं हुई है.

प्रॉपर्टी डीलर को सरेआम जूतों से पीटा

4 लाख मांगे, सरेआम पीटा
प्रॉपर्टी डीलर भोले शंकर ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि हिस्ट्रीशीटर विकास उपाध्याय ने उनसे ₹4 लाख रुपए रंगदारी के तौर पर मांगे और न देने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने बताया कि जब हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ उसने मुकदमा दर्ज करा दिया तो फोन करके विकास उपाध्याय ने उसे जान से मारने की धमकी दी. इस पूरे मामले में कोतवाली पुलिस ने फिलहाल मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन हिस्ट्रीशीटर विकास उपाध्याय शहर में अभी भी खुलेआम घूम रहा है.

हो रही विवेचना
मामले में एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. विवेचना की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. बताया कि विकास उपाध्याय पुराना हिस्ट्रीशीटर है, इसको लेकर पुलिस सजग है.

बस्तीः कानून की नाक में दम करने वाला कानपुर का विकास दुबे अभी भी लोगों के जेहन में है. उसकी भले एनकाउंटर में मौत हो गई हो मगर कई अन्य अपराधी अभी भी विकास दुबे बनने की चाहत में कानून को ठेंगे पर रखकर चल रहे हैं. ऐसा ही एक और विकास बस्ती जिले में पैदा हो गया है, जो सरेआम लोगों से रंगदारी मांग रहा है. ये है बस्ती जिले का विकास उपाध्याय. कानून की नजर में विकास उपाध्याय हिस्ट्रीशीटर है लेकिन अभी तक उस पर कार्रवाई नहीं हुई है.

प्रॉपर्टी डीलर को सरेआम जूतों से पीटा

4 लाख मांगे, सरेआम पीटा
प्रॉपर्टी डीलर भोले शंकर ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि हिस्ट्रीशीटर विकास उपाध्याय ने उनसे ₹4 लाख रुपए रंगदारी के तौर पर मांगे और न देने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने बताया कि जब हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ उसने मुकदमा दर्ज करा दिया तो फोन करके विकास उपाध्याय ने उसे जान से मारने की धमकी दी. इस पूरे मामले में कोतवाली पुलिस ने फिलहाल मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन हिस्ट्रीशीटर विकास उपाध्याय शहर में अभी भी खुलेआम घूम रहा है.

हो रही विवेचना
मामले में एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. विवेचना की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. बताया कि विकास उपाध्याय पुराना हिस्ट्रीशीटर है, इसको लेकर पुलिस सजग है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.