बस्ती: एक ओर देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ मिलावटखोर आम लोगो की जान से खिलवाड़ करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. बस्ती में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां कुछ लोग पाउडर और रसायन का प्रयोग करके नकली पनीर निर्मित कर रहे थे. नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने मौके से फैक्ट्री में काम कर रहे आधा दर्जन वर्करों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. नकली फैक्ट्री का मालिक राम कुमार मेवालाल और मैनेजर संजय सिंह टीम की छापेमारी से पहले ही फरार होने में कामयाब हो गए.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के राजा बाजार में एक मकान के अंदर नकली पनीर बनाने का काम होता है. जिसकी पुष्टि होने के बाद एसओजी और एसडीएम की संयुक्त टीम ने छापा मारकर नकली पनीर बनाने वाली फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की. जांच टीम ने मौके से 15 कुंटल नकली पनीर और नकली पाउडर और रसायन भी जब्त किया है. टीम ने मौके से फैक्ट्री में काम कर रहे 6 वर्करों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. कार्रवाई से पहले ही नकली फैक्ट्री का मालिक राम कुमार मेवालाल और मैनेजर संजय सिंह फरार होने में कामयाब हो गए. पनीर की सप्लाई लेने पहुंचे कुछ ऑटो चालकों से पूछताछ में जानकारी मिली कि बस्ती सहित आसपास के जिले की पनीर मंडी में इसकी सप्लाई होती थी. बहरहाल खाद्य विभाग की टीम ने नकली पनीर को जब्त कर लिया है. कुछ पनीर को जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है.
जिला खाद्य अधिकारी अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है, जिसमें पुरानी बस्ती थाने में आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करा दी गई है, आगे की कार्रवाई सैंपलिंग की रिपोर्ट आने के बाद होगी.
-अपूर्व श्रीवास्तव,जिला खाद्य अधिकारी