बस्ती: पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में जनपद में अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत दुबौलिया पुलिस, एसओजी टीम और सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शातिर चोर कुनाल सिंह को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने चोर के पास से चोरी के 25 अदद मोबाइल, 7 अदद चार्जर, 03 अदद मोबाइल बैटरी, एक अदद एयर फोन, चोरी में प्रयुक्त एक अदद आला नकब भी बरामद किया गया है. एसपी हेमराज मीणा के मुताबिक थाना दुबौलिया के विशेषरगंज चौराहे पर एनके मोबाइल सेन्टर में 26 सितम्बर की रात्रि में अज्ञात चोर ने विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल और मोबाइल से सम्बन्धित अन्य सामानों की चोरी की गयी थी.
गिरफ्तार चोर ने पूछताछ में बताया गया कि मोबाइल सेन्टर के दुकान का दरवाजा तोड़कर दुकान में से चोरी की थी. आरोपी चोरी के मोबाइल को राहगीरों को कम दामों पर बेच देता था और जो रुपये मिलता है, उससे जेब खर्च चलाता था.