बस्ती : पूर्वांचल की 13 लोकसभा सीटों के लिए शनिवार को बस्ती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा का आगाज किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस के लिए दिल्ली अभी है दूर है.
जनसभा में पीएम मोदी के निशाने पर रहीं मायावती
- पीएम मोदी ने शनिवार को बस्ती के पॉलिटेक्निक ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया.
- बस्ती मण्डल की तीन लोकसभा सीट बस्ती, डुमरियागंज और संतकबीर नगर के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की.
- बस्ती से हरीश द्विवेदी, डुमरियागंज से जगदंबिका पाल और संतकबीर नगर से प्रवीण निषाद बीजेपी प्रत्याशी हैं.
- पीएम मोदी ने सभा में आतंकवाद के मुद्दे पर सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
- बसपा प्रमुख मायावती पर प्रधानमंत्री ने जमकर हमला किया.
- पीएम मोदी ने कहा कि आज बहन जी की नींद हराम हो गई है. आज मैं इनका कच्चा चिट्ठा खोलूंगा.
- पीएम मोदी ने कहा कि वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ जैसे तमाम शहरों में किसकी सरकार में बम ब्लास्ट हुए.
- उस समय उत्तर प्रदेश में मायावती की सरकार थी.
- जनसभा में पीएम मोदी ने राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया.
- राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनका पीएम बनने का सपना, सपना ही रह जाएगा.
जनसभा में बुलंद किया राष्ट्रवाद का नारा
- पीएम मोदी ने जनसभा में एक बार फिर राष्ट्रवाद का नारा बुलंद किया.
- पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को लेकर पहले हमारी पुरानी सरकार रोती रहती थी.
- आज देश में मजबूत सरकार है और पाकिस्तान रोता है.
- पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान अब दिवालिया होगा या मसूद अजहर पर कार्रवाई करेगा.
- पीएम मोदी ने कहा कि सपा-बसपा वाले गली के गुंडों से नहीं निपट सकते और आतंकवाद से लड़ने की बात कर रहे हैं.
2019 के चुनाव में यूपी लगाएगा हैट्रिक
- पीएम मोदी ने कहा कि 2019 के चुनाव में इस बार यूपी हैट्रिक लगाने वाला है.
- पीएम मोदी ने कहा कि महामिलावटी गठबंधन वाले अब एक-दूसरे का गला काटने पर लगे हैं.
- आज ये लोग कहते हैं कि पहले आप-पहले आप, लेकिन 23 मई के बाद नई लड़ाई शुरू होगी और फिर एक-दूसरे से कहेंगे आप कौन?
- आज तक सपा-बसपा वाले जाति के नाम पर बोली लगाते रहें हैं, लेकिन अब यूपी की जनता का जमीर जाग चुका है.