बस्ती: वैश्विक बीमारी कोरोना में खुद की परवाह किए बिना दायित्व निभा रहे पुलिसकर्मियों पर नगर थाना क्षेत्र के लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. रविवार को जब लोगों ने कर्मवीरों की मेहनत को सैल्यूट करके फूल बरसाए तो इनके चेहरे खुशी से खिल उठे.
पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
पिछले 19 दिनों से देश में चल रहे लॉकडाउन में जहां लोग घरों में रहकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. वहीं लोगों की सुरक्षा में सड़कों पर खुलेआम वायरस से पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी हमारे लिए खड़े हुए हैं. 24 घंटे जनता के बीच रहकर अपनी ड्यूटी करने वाले इन कर्मवीरों ने सभी के दिलों को जीत लिया है. एक समय था कि पुलिस महकमे से लोगों का विश्वास डगमगा रहा था, लेकिन इन वीरों ने सभी देशवासियों की सच्ची सेवा करके सभी लोगों को आखिर स्वागत करने पर मजबूर कर ही दिया.
जनता सरकार के निर्देशों का करती है पालन
पुलिस अधिकारियों ने लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस क्षेत्र की जनता निर्देशों का भली-भांति पालन कर रही है. उल्लंघन के मामले इस क्षेत्र में सामने नहीं आए हैं. नगर थाना क्षेत्र इसका एक उदाहरण है.