बस्ती: 17 दिनों से देश में चल रहे लॉकडाउन में जहां लोग घरों में रहकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. वहीं लोगों की सुरक्षा में सड़कों पर खुलेआम पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों को आम लोगों ने फूलों के साथ धन्यवाद कहा. 24 घंटे जनता से घरों में रहने की अपील करते हुए लोगों की सुरक्षा में तत्पर पुलिस का लोग अब सम्मान करने में जुटे हैं. इतना ही नहीं स्वास्थ्य कर्मियों ने भी इस लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसे लेकर जनता उन्हें सम्मान दे रही है.
स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों को दिया धन्यवाद
दूबोलिया थाना क्षेत्र के विशेश्वरगंज में स्थानीय थाने की पुलिस टीम और डॉक्टर, सफाईकर्मी सहित पूरी टीम का लोगों ने सड़क पर हाथों में फूलों की थाली लेकर के फूल बरसाए और उनका सम्मान किया. इस दौरान घरों से बाहर आई महिलाओं, बच्चे, बड़े, बुजुर्ग सभी ने कोरोना के योद्धाओं का सम्मान कर पुष्प वर्षा करते हुए उत्साहवर्धन किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए.
जिला प्रशासन के निर्देशों का हो रहा है पालन
पुलिस अधिकारियों ने लोगों को धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र की जनता शासन सहित जिला प्रशासन के निर्देशों का भली भांति पालन कर रही है.