बस्ती: कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में आज डर का माहौल बन गया है. तमाम तरह की अफवाहें भी फैल रही हैं. तमाम उपाय भी बताए जा रहे हैं. वहीं बस्ती में लोगों ने अपने देश की हजारों साल पुरानी वैदिक पद्धति यज्ञ करके उसके धुएं से वातावरण को शुद्ध करके कोरोना को भगाने का दावा किया है.
दरअसल आज दोपहर में कम्पनी बाग के शिव मंदिर पर रुद्राभिषेक यज्ञ का कार्यक्रम हिन्दू युवा वाहिनी ने आयोजित किया था. यहां हिन्दू युवा वाहिनी जिला प्रभारी अज्जु हिंदुस्तानी समेत सैकड़ों लोगों ने भगवान शिव को दूध से अभिषेक कर पूरे विश्व को कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए प्रार्थना की. रुद्राभिषेक के बाद यज्ञ में आयुर्वेदिक चीजों की आहुति दी गई.
हिन्दू युवा वाहिनी (हियुवा) के जिला प्रभारी अज्जु हिंदुस्तानी ने बताया कि हमारे ऋषि-मुनियों ने बड़े-बड़े संक्रामक रोगों और असाध्य बीमारियों को हवन यज्ञ से समाप्त किया था. आज पूरा विश्व भारतीय संस्कृत का लोहा मान रहा है और सबको नमस्ते करने के लिए कह रहा है. नमस्ते और प्रणाम की परंपरा हमारे देश की पुरातन पद्धति है.
अज्जू हिंदुस्तानी ने अपील किया कि सब लोगों को अपने घरों में हवन करने की जरूरत है. हवन के धुएं से वातावरण शुद्ध होता है, जिससे किसी भी तरह का वायरस हो, सब खत्म हो जाएगा. हियुवा प्रभारी ने बताया कि आज हमने भगवान शिव को रुद्राभिषेक करके हवन किया है. जिसमें हमने पूरे विश्व को कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए प्रार्थना किया है. उन्होंने कहा है कि पूरा विश्व आज भारतीय संस्कृति को मान रहा है और यही इस तरह के वायरस से बचने का एकमात्र माध्यम है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ में मिला दूसरा कोरोना वायरस संक्रमित मरीज