बस्ती: सूबे की योगी सरकार भले ही यह दावा करती हो कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर है और लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर मुहैया कराई जा रही हैं, लेकिन इस वीडियो ने व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है.
बस्ती जिले के हरैया क्षेत्र में एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक व्यक्ति ठेले पर मरीज को लादकर अस्पताल जा रहा है. यह किसी एक दिन की बात नहीं है. आए दिन समय से एम्बुलेंस उपलब्ध न होने पर या कभी 108 पर कॉल नहीं मिलने पर लोगों को ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है. बावजूद इसके जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग 108 जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था को बेहतर करने का प्रयास नहीं कर रहे हैं.
पीड़ित दिनेश कुमार ने बताया कि उसके बड़े भाई ने पारिवारिक विवाद के कारण उसकी पत्नी के साथ मारपीट की थी. गंभीर रूप से घायल पत्नी को लेकर दिनेश थाने पहुंचा, जहां पुलिसकर्मियों ने घायल को अस्पताल ले जाने को कहा. दिनेश के अनुरोध पर भी पुलिस ने एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं की. जिसके बाद दिनेश को ठेले का इंतजाम कर पत्नी को 20 किलोमीटर दूर अस्पताल ले जाना पड़ा.
सीएचसी हरैया के प्रभारी डॉक्टर प्रभाकर चौधरी ने कहा कि अस्पताल में ठेले पर मरीज का आना बहुत ही दुःखद बात है. इस मामले की जांच की जाएगी. महिला मरीज की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.