बस्तीः बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले की निंदा की. उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे. पिछले 9-10 सालों में ममता सरकार ने जिस तरीके से तुष्टीकरण की राजनीति की है, उसे लोग अब समझ चुके हैं. उन्होंने तुष्टिकरण की राजनीति कर एक समुदाय के लोगों को ही फायदा पहुंचाने की कोशिश की है. बंगाल के लोगों में इसे लेकर काफी आक्रोश है.
ममता सरकार में हो रही बीजेपी नेताओं की हत्या
दो दिन पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और एक विधायक पर हुए हमले पर ममता सरकार की सफाई पर हरीश द्विवेदी ने तंज कसे. उन्होंने कहा कि वो बीजेपी पर उल्टा-सीधा आरोप लगा रही हैं. बीजेपी नेताओं पर हमले का ये कोई नया मामला नहीं है. इससे पहले भी पिछळे 10 सालों से ऐसी कई घटनाएं हुई हैं. करीब 150 से अधिक बीजेपी नेताओं की ममता सरकार में हत्या हुई है. पूरा देश देख रहा है कि कैसे ममता सरकार गुंडागर्दी कर रही है. विशेष समुदाय के लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए ममता सरकार तुष्टिकरण की नीति अपना रही है. जिसकी हर ओर आलोचना हो रही है. आने वाले विधानसभा चुनाव में ममता सरकार को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा.