ETV Bharat / state

बस्ती: नदी में तैरता मिला चार दिन से लापता छात्र का शव - basti

बस्ती जिले के हर्रेया थाने के पास मदही नदी में एक छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया. छात्र 11वीं कक्षा में पढ़ता था और पिछले चार दिनों से लापता था. उसका शव शुक्रवार को नदी में तैरता हुआ पाया गया.

etv bharat
नदी में तैरता मिला चार दिन से लापता छात्र शव
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 5:22 PM IST

बस्ती: जिले के हर्रैया थाने के मदही के पास मनोरमा नदी में एक 11वीं के छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि छात्र चार दिनों से लापता था और परिजनों द्वारा पैकोलिया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी.

नदी में तैरता मिला चार दिन से लापता छात्र का शव.
क्या है पूरा वाकया
  • पैकोलिया थाना क्षेत्र के खरथुआ निवासी मनोज वर्मा (17) गुरुकुल अकादमी हर्रैया में कक्षा 11 का छात्र था.
  • परिजनों के मुताबिक 26 नवंबर की सुबह करीब नौ बजे वह साइकिल से स्कूल के लिए निकला था.
  • शाम तक घर न लौटने पर परिजन खोजबीन करते हुए स्कूल पहुंचे तो बताया गया कि वह स्कूल ही नहीं पहुंचा.
  • मनोज के बड़े भाई ने 27 नवंबर को हर्रैया और पैकोलिया थाने में गुमशुदगी की सूचना दी.
  • पैकोलिया पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी.
  • शुक्रवार को ग्रामीणों ने हर्रैया थाने के मदही के पास मनोरमा नदी में एक तैरती हुई लाश देखी.
  • ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
  • पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो वह लाश मनोज की चिह्नित की गई.
  • परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है.

बस्ती: जिले के हर्रैया थाने के मदही के पास मनोरमा नदी में एक 11वीं के छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि छात्र चार दिनों से लापता था और परिजनों द्वारा पैकोलिया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी.

नदी में तैरता मिला चार दिन से लापता छात्र का शव.
क्या है पूरा वाकया
  • पैकोलिया थाना क्षेत्र के खरथुआ निवासी मनोज वर्मा (17) गुरुकुल अकादमी हर्रैया में कक्षा 11 का छात्र था.
  • परिजनों के मुताबिक 26 नवंबर की सुबह करीब नौ बजे वह साइकिल से स्कूल के लिए निकला था.
  • शाम तक घर न लौटने पर परिजन खोजबीन करते हुए स्कूल पहुंचे तो बताया गया कि वह स्कूल ही नहीं पहुंचा.
  • मनोज के बड़े भाई ने 27 नवंबर को हर्रैया और पैकोलिया थाने में गुमशुदगी की सूचना दी.
  • पैकोलिया पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी.
  • शुक्रवार को ग्रामीणों ने हर्रैया थाने के मदही के पास मनोरमा नदी में एक तैरती हुई लाश देखी.
  • ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
  • पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो वह लाश मनोज की चिह्नित की गई.
  • परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है.
Intro:रिपोर्ट - सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो - 9889557333

स्लग - घर से जाना था स्कूल, हो गई मौत!

एंकर - हर्रैया थाने के मदही के पास मनोरमा नदी में कक्षा 11 के एक छात्र का शव उतराता मिलने से सनसनी फैल गई। वह चार दिनों से घर से लापता था। पैकोलिया थाने में इसकी गुमशुदगी भी दर्ज थी। पैकोलिया थाना क्षेत्र के खरथुआ निवासी रामचंद्र वर्मा का बेटा मनोज वर्मा (17) गुरूकुल अकादमी हर्रैया में कक्षा 11 का छात्र था। परिजनों के अनुसार 26 नवंबर की सुबह करीब नौ बजे वह घर से स्कूल के लिए साइकिल लेकर निकला था। शाम तक घर न लौटने पर स्कूल गए तो पता चला कि वह स्कूल ही नहीं पहुंचा था। हर तरफ से निराश मनोज के बड़े भाई राम सिंह वर्मा ने 27 नवंबर को हर्रैया व पैकोलिया थाने में गुमशुदगी की सूचना दी। पैकोलिया पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। 

परिजनों ने बताया की 26 नवम्बर को सुबह बालक स्कूल जाने के लिए घर से निकला था और उसके बाद स्कूल से वापस घर नही आया, जब स्कूल मे जा कर पता किया गया तो पता चला की आज वो स्कूल ही नही आया था उसके बाद हित रिश्तेदारों मे बहुत खोजबीन की गयी लेकिन बालक कही नही मिला, परिजन थकहार कर पैकौलिया थाने मे गुमशुदी दर्ज कराये लेकिन पुलिस भी बालक को खोजने मे नकाम रही और आज नदी मे बालक का शव तैरता मिला फिल्हाल परिजनों ने किसी के ऊपर हत्या का आरोप नही लगाया।


Body:गौरतलब है कि हर्रैया थाने के मदही के पास मनोरमा नदी में ग्रामीणों की नजर एक लाश पर पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। शिनाख्त मनोज के रूप में हुई। सीओ हर्रैया एसपी सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही जांच की दिशा साफ हो सकेगी। 

बाइट - परिजन
बाइट - एसपी सिंह,,,,,, डीएसपी


बस्ती यूपी


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.