बस्ती: जिले में जिला प्रशासन की कार्रवाई से नाराज सीएचसी और पीएचसी में तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारियों ने सामूहिक रूप से एडिशनल सीएमओ को इस्तीफा सौंप दिया है. हालांकि डॉक्टर अपनी सेवा अस्पतालों में देते रहेंगे.
इन डॉक्टरों ने जिला प्रशासन पर कोविड-19 की सैपलिंग में मदद न देने का आरोप लगाते हुए सीएचसी और पीएचसी के कई डॉक्टरों को नोटिस भेजा था. जिला प्रशासन ने ये भी कहा है कि अगर इसमें लापरवाही की गयी तो आप सभी के ऊपर कार्रवाई भी की जाएगी. इस बात से नाराज जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी पर तैनात प्रभारियों ने देर शाम सीएमओ दफ्तर पहुंचकर समूहिक इस्तीफा सौंप दिया.
उनका कहना था कि जब हम पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं, इसके बावजूद बेवजह का दबाव बनाया जा रहा है. वहीं जब इस बाबत सीएमओ डॉक्टर एके गुप्ता से बात की गयी तो उन्होंने बताया की डॉक्टरों ने जिला प्रशासन की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है, लेकिन इस्तीफे की बात गलत है. डॉक्टरों के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों से इस पर बात की जाएगी.