ETV Bharat / state

बस्ती: चिकित्सा प्रभारियों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा - बस्ती खबर

यूपी के बस्ती में जिला प्रशासन की कार्रवाई से नाराज सीएचसी और पीएचसी में तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारियों ने सामूहिक रूप से एडिशनल सीएमओ को इस्तीफा सौंप दिया. चिकित्साधिकारियों का कहना है कि जिला प्रशासन की तरफ से बेवजह का दबाव बनाया जा रहा है.

etv bharat
चिकित्सा प्रभारियों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 8:16 PM IST

बस्ती: जिले में जिला प्रशासन की कार्रवाई से नाराज सीएचसी और पीएचसी में तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारियों ने सामूहिक रूप से एडिशनल सीएमओ को इस्तीफा सौंप दिया है. हालांकि डॉक्टर अपनी सेवा अस्पतालों में देते रहेंगे.

इन डॉक्टरों ने जिला प्रशासन पर कोविड-19 की सैपलिंग में मदद न देने का आरोप लगाते हुए सीएचसी और पीएचसी के कई डॉक्टरों को नोटिस भेजा था. जिला प्रशासन ने ये भी कहा है कि अगर इसमें लापरवाही की गयी तो आप सभी के ऊपर कार्रवाई भी की जाएगी. इस बात से नाराज जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी पर तैनात प्रभारियों ने देर शाम सीएमओ दफ्तर पहुंचकर समूहिक इस्तीफा सौंप दिया.

etv bharat
सामूहिक ज्ञापन पत्र.

उनका कहना था कि जब हम पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं, इसके बावजूद बेवजह का दबाव बनाया जा रहा है. वहीं जब इस बाबत सीएमओ डॉक्टर एके गुप्ता से बात की गयी तो उन्होंने बताया की डॉक्टरों ने जिला प्रशासन की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है, लेकिन इस्तीफे की बात गलत है. डॉक्टरों के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों से इस पर बात की जाएगी.

बस्ती: जिले में जिला प्रशासन की कार्रवाई से नाराज सीएचसी और पीएचसी में तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारियों ने सामूहिक रूप से एडिशनल सीएमओ को इस्तीफा सौंप दिया है. हालांकि डॉक्टर अपनी सेवा अस्पतालों में देते रहेंगे.

इन डॉक्टरों ने जिला प्रशासन पर कोविड-19 की सैपलिंग में मदद न देने का आरोप लगाते हुए सीएचसी और पीएचसी के कई डॉक्टरों को नोटिस भेजा था. जिला प्रशासन ने ये भी कहा है कि अगर इसमें लापरवाही की गयी तो आप सभी के ऊपर कार्रवाई भी की जाएगी. इस बात से नाराज जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी पर तैनात प्रभारियों ने देर शाम सीएमओ दफ्तर पहुंचकर समूहिक इस्तीफा सौंप दिया.

etv bharat
सामूहिक ज्ञापन पत्र.

उनका कहना था कि जब हम पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं, इसके बावजूद बेवजह का दबाव बनाया जा रहा है. वहीं जब इस बाबत सीएमओ डॉक्टर एके गुप्ता से बात की गयी तो उन्होंने बताया की डॉक्टरों ने जिला प्रशासन की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है, लेकिन इस्तीफे की बात गलत है. डॉक्टरों के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों से इस पर बात की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.