बस्ती : बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को जनपद में राजकीय इंटर कॉलेज में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 61 लोकसभा के प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी व संतकबीरनगर से प्रत्याशी कुशल तिवारी के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील की. इस मौके पर उपस्थित भारी जनसैलाब को देखकर मायावती खुश दिखाई दीं. जनता को संबोधिक करते हुए उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
माायवती के संबोधन के प्रमुख अंश
- भाजपा व कांग्रेस दोनों ने जनता को छलने का काम किया है. इन दोनों दलों के चुनावी प्रलोभन में न आएं.
- देश में आजादी के बाद से केन्द्र व राज्य में सबसे अधिक समय तक कांग्रेस की सरकार रही है, लेकिन इनकी गलत नीतियों की वजह से आज देश की यह हालत है कि बेरोजगारी व गरीबी बढ़ी है.
- नोटबंदी व जीएसटी को बगैर किसी तैयारी के लागू किया गया, जिससे देश मे आर्थिक संकट पैदा हो गया और लोग बेरोजगार हो गए हैं.
- भाजपा की सरकार जुमलेबाजों की सरकार है. इन्होंने जनता के लिए कुछ नहीं किया.
- भाजपा ने 2014 के चुनाव में जो वादा किया था, उसका एक हिस्सा भी पूरा नहीं किया.
- आज उतर प्रदेश मे आवारा जानवर की भरमार हो गई है.
- ये जानवर किसानों के फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. किसान परेशान है. रात भर जाग कर अपने फसलों की रखवाली कर रहे हैं.
- प्रधानमंत्री मोदी की तरह हमारे प्रत्याशी फर्जी पिछड़े वर्ग के नहीं है, ये जन्मजात पिछड़े वर्ग के हैं.
- पीएम मोदी कभी पिछड़े हो जाते हैं तो कभी अति पिछड़े.
- अभी तक यूपी में जितने चरण के चुनाव हुए हैं. हमारे गठबंधन के प्रत्याशी चुनाव जीत रहे हैं. इसको देखकर भाजपा बहुत घबराई हुई है.
- हम सब को मिलकर भाजपा व कांग्रेस को केन्द्र में जाने से रोकना है.
- बीजेपी ने देश में आरएसएस के एजेंडे पर काम किया है.