बस्ती: लालगंज थाना क्षेत्र में गन्ने की छिलाई कर रहे माता-पिता की सहायता करने जा रही किशोरी की गला काटकर हत्या कर दी गई. सुबह करीब 9 बजे किशोरी का शव गन्ने के खेत से 100 मीटर पहले सरसों के खेत में मिला. हत्या की जानकारी तब हुई जब खेत से एक अज्ञात युवक को भागते हुए ग्रामीणों ने देखा और खेत के पास पहुंचे.
दरअसल गन्ने की छिलाई के लिए रविवार को किशोरी के पिता खेत पर गए. घरेलू काम निपटाने के बाद किशोरी भी सुबह 6.30 बजे माता-पिता की सहायता के लिए खेत के लिए घर से निकली. करीब 9 बजे एक ग्रामीण ने अपने खेत से अज्ञात युवक को भागते हुए देखा. ग्रामीण ने शोर मचाया तो मौके पर अन्य लोग पहुंचे. खेत में लड़की का शव पड़ा मिला. उसका गला किसी धारदार हथियार से काट दिया गया था.
ग्रामीणों ने इसकी जानकारी करीब 100 मीटर दूर गन्ने की छिलाई कर रहे माता-पिता को दी. बेटी की हत्या से वे आवाक रह गए. सूचना पर चौकी प्रभारी कुदरहा योगेन्द्र नाथ और एसओ लालगंज अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. एसपी हेमराज मीणा भी करीब 11 बजे घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. लड़की गांव के ही एक स्कूल में कक्षा 8 की छात्रा थी. अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ेंः बस्ती: शादी का झांसा देकर लैब टेक्नीशियन प्रेमिका के साथ करता रहा दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज