बस्ती: जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सरकारी कार्यालयों की स्थिति बद से बदतर हो गई है. इन भवनों के काफी पुराने होने के बाद भी इनमें कार्यालय संचालित हो रहे हैं. सरकारी भवनों की छत क्षतिग्रस्त होने से पानी टपक रहा है, जिसकी वजह से पुराने दस्तावेज खराब हो रहे हैं. जिसके चलते कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव: भारी बारिश के कारण गिरी घर की छत, मलबे में दबा व्यक्ति
डर के साये में काम करने को मजबूर कर्मचारी
सरकारी भवनों की छत क्षतिग्रस्त होने से पानी टपक रहा है. हाल ही में बने डीएम ऑफिस में सीलन की वजह से पानी टपक रहा है. जिले के एसपी ऑफिस, एलआयु, सीओ आफिस समेत डीसीआरबी ऑफिस पूरी तरह जलमग्न हैं. दीवारों में सीलन आने से फाइलें और पुराने रिकॉर्ड खराब हो रहे हैं.
इसके चलते कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि कर्मचारियों को अनहोनी की आशंका बनी रहती है. कर्मचारी डर के साए में काम करने पर मजबूर हैं. कई दिनों से भवनों की मरम्मत न होने से दीवारों में दरारें आ गई हैं, जिससे बारिश का पानी रिस रहा है.
एसपी ऑफिस में पानी टपकने को लेकर आईजी आशुतोष कुमार ने कहा
नए भवन के प्रस्ताव को मांगा गया है, जिसको शासन में भेजा जाएगा. उम्मीद है जल्द ही नए भवन में ऑफिस को शिफ्ट किया जा सकेगा. बरसात के पानी की वजह से दस्तावेज खराब हो रहे हैं.