बस्ती: बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिले में पराली जलाए जाने को लेकर डीएम ने सख्त आदेश दिया है. आदेश के अनुसार अगर अब कोई भी अपशिष्ट खेतों में पराली जलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसे अर्थदण्ड देने के साथ जेल भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: सियाचिन को पर्यटकों के लिए खोलने के फैसले पर बौखलाया पाकिस्तान, उठाया सवाल
इसके अलावा प्रत्येक ग्राम सभा में प्रधान और क्षेत्रीय लेखपाल को भी इस कार्य के लिए लगाया गया है. प्रशासन की मानें तो अभी तक पराली जलाने वाले लगभग एक दर्जन लोगों पर कार्रवाई की गई है और कुछ लोगों पर अर्थदण्ड भी लगाया गया है.