ETV Bharat / state

बस्ती में भीषण सड़क हादसा, 12 यात्री घायल, 2 की हालत नाजुक - horrific road accident in basti

बस्ती जिले में भीषण सड़क हादसे में 12 यात्री घायल हो गए. जिनमें 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिले में महाराष्ट्र के पुणे से आ रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. मौके पर पहुंची पुलिस बचाव व राहत कार्य में जुट गई है. दुर्घटना नगर थाना क्षेत्र में बने अमहट पूल की बताई जा रही है.

बस्ती में भीषण सड़क हादसा.
बस्ती में भीषण सड़क हादसा.
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 8:22 AM IST

Updated : Oct 8, 2021, 10:56 AM IST

बस्ती: यूपी के बस्ती जिले में महाराष्ट्र के पुणे से आ रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें सवार 12 यात्री घायल हो गए. वहीं, 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है. बस में 70 से ज्यादा यात्री सुरक्षित थे. मौके पर पहुंची पुलिस बचाव व राहत कार्य में जुट गई है. दुर्घटना नगर थाना क्षेत्र में बने अमहट पूल पर हुई है.

सभी घायल यात्री को रेस्कयू कर दुर्घटनाग्रस्त बस से बाहर निकाला गया और घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के भर्ती करवाया गया है. कोतवाली पुलिस के मुताबिक यह डबल डेकर बस महाराष्ट्र के पुणे से यात्रियों को लेकर आ रही थी और इटावा तक अलग-अलग जिलों में यात्रियों को छोड़ते हुए इसे जाना था, लेकिन बस्ती में यह बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस बस में गोरखपुर, बस्ती, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा सहित कई जनपदों के यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि क्षमता से 2 गुना अधिक यात्रियों को इस बस में भरा गया था.

बस्ती में भीषण सड़क हादसा.

बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से वह बस के ऊपर से नियंत्रण खो बैठा और बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. यह तो गनीमत रही कि बस नहीं में नहीं गिरी. वरना कई यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ सकती थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर कोतवाली और नगर थाने की पुलिस पहुंची और रेस्क्यू कर बस में सवार घायल यात्रियों को बाहर निकाला. इस हादसे के बाद नेशनल हाईवे टोल गेट पर काफी देर तक आवागमन बाधित रहा. घटनास्थल पर क्रेन को बुलाकर बस को हाईवे से हटाया गया. जिसके लगभग 3 घंटे बाद नेशनल हाईवे पर आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो गया. ओवर लोड वाहनों पर अंकुश लगा पाने में यूपी का आरटीओ विभाग पूरी तरीके से फेल दिखाई दे रहा है. जिस वजह से आए दिन सुरक्षित यात्रा का दावा लगातार फेल साबित नजर आ रहा है.

इसे भी पढे़ं- बाराबंकी सड़क हादसा: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौत

बस्ती: यूपी के बस्ती जिले में महाराष्ट्र के पुणे से आ रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें सवार 12 यात्री घायल हो गए. वहीं, 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है. बस में 70 से ज्यादा यात्री सुरक्षित थे. मौके पर पहुंची पुलिस बचाव व राहत कार्य में जुट गई है. दुर्घटना नगर थाना क्षेत्र में बने अमहट पूल पर हुई है.

सभी घायल यात्री को रेस्कयू कर दुर्घटनाग्रस्त बस से बाहर निकाला गया और घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के भर्ती करवाया गया है. कोतवाली पुलिस के मुताबिक यह डबल डेकर बस महाराष्ट्र के पुणे से यात्रियों को लेकर आ रही थी और इटावा तक अलग-अलग जिलों में यात्रियों को छोड़ते हुए इसे जाना था, लेकिन बस्ती में यह बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस बस में गोरखपुर, बस्ती, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा सहित कई जनपदों के यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि क्षमता से 2 गुना अधिक यात्रियों को इस बस में भरा गया था.

बस्ती में भीषण सड़क हादसा.

बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से वह बस के ऊपर से नियंत्रण खो बैठा और बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. यह तो गनीमत रही कि बस नहीं में नहीं गिरी. वरना कई यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ सकती थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर कोतवाली और नगर थाने की पुलिस पहुंची और रेस्क्यू कर बस में सवार घायल यात्रियों को बाहर निकाला. इस हादसे के बाद नेशनल हाईवे टोल गेट पर काफी देर तक आवागमन बाधित रहा. घटनास्थल पर क्रेन को बुलाकर बस को हाईवे से हटाया गया. जिसके लगभग 3 घंटे बाद नेशनल हाईवे पर आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो गया. ओवर लोड वाहनों पर अंकुश लगा पाने में यूपी का आरटीओ विभाग पूरी तरीके से फेल दिखाई दे रहा है. जिस वजह से आए दिन सुरक्षित यात्रा का दावा लगातार फेल साबित नजर आ रहा है.

इसे भी पढे़ं- बाराबंकी सड़क हादसा: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौत

Last Updated : Oct 8, 2021, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.