बस्ती: जिले में सेंट्रल बैंक परसरामपुर में रात की ड्यूटी करने गए होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की सूचना मृतक राजेंद्र के साथी गोपाल सिंह ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार राजेंद्र शराबी था और वह काफी बीमार चल रहा था. ड्यूटी के समय उसे दौरा आ गया जिससे वह गिर गया और चेहरे पर चोट लग गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह साफ होगी.
- मृतक राजेंद्र होमगार्ड गोपाल सिंह सेंट्रल बैंक परसरामपुर में रात की ड्यूटी करने गया था.
- पुलिस के अनुसार रात करीब दो बजे होमगार्ड गोपाल सिंह ने थाने पर आकर सूचना दी कि राजेन्द्र को मिर्गी का दौरा आ रहा है.
- सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी मौत हो चुकी थी.
- मृतक राजेन्द्र के चेहरे व सिर पर चोट के निशान मिले हैं.
सीओ एसपी सिंह भी मौके पर पहुंचे और बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. उनका कहना है कि प्रथम दृष्टया मिर्गी का दौरा आने के दौरान चोट लगने की बात सामने आ रही है.
मृतक 40 वर्षीय होमगार्ड राजेंद्र कुमार जीतीपुर का निवासी बताया जा रहा है. उक्त होमगार्ड की ड्यूटी परसरामपुर सेंट्रल बैंक पर लगी थी. साथ में तैनात होमगार्ड गोपाल सिंह ने पुलिस को सूचना दी, जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू का दी है. होमगार्ड की मौत को लेकर हो रही तरह-तरह की चर्चाएं, साथी होमगार्ड की बातों को माने तो होमगार्ड की मौत दौरा पड़ने से हुई है.
हेमराज मीणा, एसपी