बस्ती: पंचायत चुनाव की रंजिश में खूनी संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. गौर थाना क्षेत्र के सिकरी चौराहे पर सोमवार को दो गुट आमने-सामने हो गए. इस बीच फायरिंग हुई, जिसमें एक शख्स के जबड़े में गोली लग गई. घायल शख्स को गौर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. घायल ने गौर थाने के एक हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग का आरोप लगाया है.
चुनाव रंजिश को लेकर फायरिंग
पुलिस के अनुसार, मामला गौर थानाक्षेत्र के सुमही गांव का है. हिस्ट्रीशीटर विनोद सिंह और दूसरे टोले के सुखपाल सिंह के बीच चुनाव को लेकर रंजिश है. विनोद सिंह का समर्थक बबलू लोहार सिकरी चौराहे पर मौजूद था. वहां विपक्षी सुखपाल सिंह से विवाद हो गया. बताया जाता है कि कुछ देर में वहां सुखपाल सिंह के पक्ष में काफी लोग जुट गए. खुद को घिरता देख बबलू लोहार ने विनोद सिंह को फोन करके सूचना दी. उसके बाद विनोद सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए. दोनों पक्षों में कई राउंड फायरिंग हुई. एक गोली 38 वर्षीय दिनेश सिंह निवासी डेंगरहा थाना गौर के जबड़े में जा लगी. उसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. घायल को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें-चित्रकूट जेल में गैंगवार मामले में दो FIR दर्ज
विनोद सिंह पर 4 हत्याएं करने का आरोप
एसपी आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि घायल ने विनोद सिंह और बबलू लोहार का नाम लिया है. उनकी तलाश की जा रही है. गोली चलाने वाले में हिस्ट्रीशीटर विनोद सिंह के खिलाफ एनएसए और गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि गोली चलाने वाला अपराधी किस्म का व्यक्ति है, जिसके ऊपर 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. विनोद सिंह पर 4 हत्याएं करने का मुकदमा चल रहा है. स्थानीय लोग बताते हैं कि थाने में पुलिस कर्मियों से सांठगांठ कर अपराधी विनोद सिंह घटना को अंजाम दे रहा है. पुलिस का खौफ उसके जेहन से पुलिस ने ही खत्म कर दिया है.