बस्ती: जिले के पैकौलिया थाना क्षेत्र में बभनान मार्ग पर सड़क हादसा हो गया. दरअसल गन्ने से लदा ट्रक बभनान मिल की तरफ जा रहा था. तभी सामने से तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवकों ने ट्रक को देखते ही बाइक का नियंत्रण खो दिया और बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
- घटना पैकौलिया थाना क्षेत्र में बभनान मार्ग की है.
- यहां बभनान मिल की तरफ जा रहे एक ट्रक और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई.
- इस टक्कर में गन्ना लदा ट्रक भी अनियन्त्रित होकर पलट गया.
- इस हादसे में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
- बाइक पर पीछे बैठा युवक और गन्ना लदे ट्रक का चालक गंभीर रुप से घायल हो गया.
सूचना पर पहुंची पैकौलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती के लिए भेज दिया गया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.