बस्ती: बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने बस्ती में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी होना कैसे गलत हो सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर देश के हित की बात करना, भारत माता की जय के नारे लगाना गलत है और उग्रता है, तब तो देश के हर व्यक्ति को उग्र हो जाना चाहिए. साथ ही ट्रंप के दौरे पर सुब्रमण्यम स्वामी के बयान पर भी उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका की इस मुलाकात से बहुत फायदा होने वाला है, किसी को इस पर आपत्ति नहीं जतानी चाहिए.
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि देश में राष्ट्रवाद के विचार और 'भारत माता की जय' के नारे का दुरुपयोग हो रहा है. इनके जरिए भारत में उग्र राष्ट्रवाद का विचार पैदा किया जा रहा है. इसको लेकर बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर 'भारत माता की जय' कहना उग्रता है, तो देश के हर व्यक्ति को उग्र होना चाहिए. हर हिंदुस्तानी को कहना चाहिए कि हम उग्रता करेंगे.
इसे भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा का कार्यक्रम
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा को लेकर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के बयान पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं किसी पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. उन्होंने कहा कि विश्व की महाशक्ति के रूप में अमेरिका जाना जाता है और अमेरिका के राष्ट्रपति हिंदुस्तान आ रहे हैं. इससे राजनीतिक, आर्थिक, कूटनीतिक हर स्तर पर भारत को फायदा होगा. भारत भी आज महाशक्ति बनने की तरफ अग्रसर है, इसलिए अगर दो देश मिल रहे हैं तो किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. बता दें कि भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा से भारत को कोई लाभ नहीं होगा और इसका उद्देश्य अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है.