बस्तीः विदेश में नौकरी दिलाने की लालच देकर 23 बेरोजगार युवाओं को दो 'नटवरलालों' ने लाखों का चूना लगाकर फरार हो गए. बस्ती जिले के मानिक चंद चौराहे पर कार्यालय खोलकर युवाओं को वीजा और टिकट देने के नाम पर युवाओं से लाखों रुपये ठग लिए. ठगी के शिकार युवाओं ने पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है.
कार्यालय में बुलाकर युवाओं से लिए पैसे
बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मानिक चन्द चौराहे पर दो जालसाजों ने मैक्स इण्टर प्राइजे नाम से कार्यालय खोला था. इसके बाद जालसाजों ने फेसबुक के माध्यम से मालदीव में नौकरी दिलाने का विज्ञापन निकाला. इस विज्ञापन के झांसे में गोरखपुर, बलिया, देवरिया, मऊ, सिद्धार्थनगर, सतकबीरनगर और कुशीनगर जिले के 23 से ज्यादा बेरोजगार युवक फंस गए.
टिकट का पैसा जालसाजों ने करा लिया रिफंड
जालसाजों ने संपर्क करने वाले युवाओं को अपने कार्यालय बुलाया. कार्यालय में बेरोजगार युवाओं से 65 से 70 हजार रुपये वीजा और टिकट के नाम पर जमा करा लिया. पैसै लेने के बाद युवकों को फर्जी टिकट और वीजा दे दिया. जालसाजों ने बेरोजगारों को बताया कि 28 नवम्बर को दिल्ली से फ्लाइट है. युवक जब लोग दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला टिकटों का पैसा रिफंड ले लिया गया है. एयरपोर्ट पर युवाओं ने जब वीजा की जांच की गई तो पता चला फर्जी है.
फोन बंद कर फरार हुए नटवरलाल
ठगी का पता चलने पर युवाओं ने एजेंटों से फोन पर सम्पर्क किया तो फोन स्विच आफ मिला. ठगी का शिकार बेरोजगार युवक इसके बाद बस्ती के वाल्टरगंज थाना के मानिक चंद चौराहे पर स्थित कार्यालय पहुंचे तो पता चला कि फर्जी कम्पनी चलाने वाले दोनों जालसाज फरार हो गए हैं. पीड़ितों ने इसके बाद जालसाज प्रवीण सिंह गोरखपुर और अरूण कुमार दक्षिणी दिल्ली निवासी के खिलाफ थाने में तहरीर दी. एसपी हेमराज मीणा ने कहा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही ठगी करने वालों की गिरफ्तारी की जाएगी.