बस्ती: कोरोना वायरस से संक्रमण के बचाव के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया, जिसके चलते यातायात सेवा बंद हो गई है. तो वहीं रोजगार पर भी भारी असर पड़ा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों की जांच कर रही है. इस दौरान सड़कों पर जांच करने के दौरान 4 लोग बुखार से पीड़ित मिले, जिन्हें तत्काल जांच के लिए भेजा गया.
लॉकडाउन के चलते जिले में शहरों से पलायन करने वालों की संख्या बढ़ गई है. यातायात के साधन बंद होने पर कई लोग पैदल ही घर जाने को मजबूर हैं. इस बीच कई लोग बीमार पड़ जा रहे हैं, जिनके स्वास्थ्य की जांच जा रही है. एडीएम रमेश चंद्र ने बताया कि हम लगातार लोगों की जांच करवा रहे हैं. कई लोग बुखार से पीड़ित मिले हैं, जिन्हें जांच के लिए भर्ती किया गया है. वो लोग घर से बाहर किसी भी हालत में न निकलें.
इसे भी पढे़ं- बस्ती: कोरोना के खिलाफ जंग में आगे आया बच्चा, डीएम को सौंपा गुल्लक