बस्ती: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. जिले में कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह ने गिरिराज के बयान पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इनके खिलाफ जो बोलता है ये उसको देशद्रोही बताते हैं, इसलिए इन पर टिप्पणी नहीं करूंगा, कहीं मेरी आंख भी न निकाल लें.
पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला
रविवार को कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह ने गिरिराज सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के खिलाफ जो भी बोलता है, वो इनके लिए देशद्रोही हो जाता है. ये उस पार्टी को देश के खिलाफ बता देते हैं. इतना ही नहीं पूर्व मंत्री ने कहा कि मैं और टिप्पणी नहीं करूंगा नहीं तो कहीं मेरी भी आंख न निकलवा दें. वहीं पीएम मोदी को भगवान बताए जाने के बयान पर उन्होंने कहा कि ये उनका मत हो सकता है, सबका अपना नजरिया है.
बीजेपी का सूपड़ा हो रहा साफ
राजकिशोर सिंह ने कहा कि अब बीजेपी का सूपड़ा लगातार साफ हो रहा है. अब तक सात राज्य में हार चुके हैं. इसके बाद कांग्रेस के खिलाफ बयान देते हैं. कांग्रेस तो ऐसी पार्टी है जो शोषित और पिछड़ों के साथ खड़ी है. उनके साथ है जिन्हें बिना बात के जेल में डाला जा रहा है, जिन पर विरोध जताने पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.
भाजपा केवल प्लान बनाती रह गई और लोग बेरोजगार हो गए
राजकिशोर सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज देश की स्थिति खराब है. बेरोजगारी बढ़ रही है. नौजवान सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, लेकिन सरकार सब प्राइवेट करने पर तुली है. देश में बेरोजगारों की एक फौज खड़ी हो गई है. सरकार जब तक बेरोजगार लोगों को रोजगार देने को सोचती है तब तक बेरोजगारों की संख्या दोगुनी हो जाती है. भाजपा सरकार पांच साल रोजगार देने के बारे में केवल प्लान बनाती रह गई और करोड़ों की संख्या में लोग बेरोजगार हो गए.