ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह ने गिरिराज सिंह पर कसा तंज, बोले- टिप्पणी करूंगा तो मेरी भी आंख निकाल लेंगे - बस्ती खबर

यूपी के बस्ती में रविवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह ने बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इसका सूपड़ा लगातार साफ होता जा रहा है.

etv bharat
पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 3:43 AM IST

बस्ती: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. जिले में कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह ने गिरिराज के बयान पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इनके खिलाफ जो बोलता है ये उसको देशद्रोही बताते हैं, इसलिए इन पर टिप्पणी नहीं करूंगा, कहीं मेरी आंख भी न निकाल लें.

राजकिशोर सिंह ने गिरिराज सिंह पर कसा तंज.
दरअसल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के पटना में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को भगवान का अवतार बताकर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भारत माता को जो आंख दिखाएगा उसकी आंखें निकाल दी जाएंगी.

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला

रविवार को कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह ने गिरिराज सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के खिलाफ जो भी बोलता है, वो इनके लिए देशद्रोही हो जाता है. ये उस पार्टी को देश के खिलाफ बता देते हैं. इतना ही नहीं पूर्व मंत्री ने कहा कि मैं और टिप्पणी नहीं करूंगा नहीं तो कहीं मेरी भी आंख न निकलवा दें. वहीं पीएम मोदी को भगवान बताए जाने के बयान पर उन्होंने कहा कि ये उनका मत हो सकता है, सबका अपना नजरिया है.

बीजेपी का सूपड़ा हो रहा साफ

राजकिशोर सिंह ने कहा कि अब बीजेपी का सूपड़ा लगातार साफ हो रहा है. अब तक सात राज्य में हार चुके हैं. इसके बाद कांग्रेस के खिलाफ बयान देते हैं. कांग्रेस तो ऐसी पार्टी है जो शोषित और पिछड़ों के साथ खड़ी है. उनके साथ है जिन्हें बिना बात के जेल में डाला जा रहा है, जिन पर विरोध जताने पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.
भाजपा केवल प्लान बनाती रह गई और लोग बेरोजगार हो गए

राजकिशोर सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज देश की स्थिति खराब है. बेरोजगारी बढ़ रही है. नौजवान सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, लेकिन सरकार सब प्राइवेट करने पर तुली है. देश में बेरोजगारों की एक फौज खड़ी हो गई है. सरकार जब तक बेरोजगार लोगों को रोजगार देने को सोचती है तब तक बेरोजगारों की संख्या दोगुनी हो जाती है. भाजपा सरकार पांच साल रोजगार देने के बारे में केवल प्लान बनाती रह गई और करोड़ों की संख्या में लोग बेरोजगार हो गए.

बस्ती: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. जिले में कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह ने गिरिराज के बयान पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इनके खिलाफ जो बोलता है ये उसको देशद्रोही बताते हैं, इसलिए इन पर टिप्पणी नहीं करूंगा, कहीं मेरी आंख भी न निकाल लें.

राजकिशोर सिंह ने गिरिराज सिंह पर कसा तंज.
दरअसल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के पटना में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को भगवान का अवतार बताकर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भारत माता को जो आंख दिखाएगा उसकी आंखें निकाल दी जाएंगी.

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला

रविवार को कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह ने गिरिराज सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के खिलाफ जो भी बोलता है, वो इनके लिए देशद्रोही हो जाता है. ये उस पार्टी को देश के खिलाफ बता देते हैं. इतना ही नहीं पूर्व मंत्री ने कहा कि मैं और टिप्पणी नहीं करूंगा नहीं तो कहीं मेरी भी आंख न निकलवा दें. वहीं पीएम मोदी को भगवान बताए जाने के बयान पर उन्होंने कहा कि ये उनका मत हो सकता है, सबका अपना नजरिया है.

बीजेपी का सूपड़ा हो रहा साफ

राजकिशोर सिंह ने कहा कि अब बीजेपी का सूपड़ा लगातार साफ हो रहा है. अब तक सात राज्य में हार चुके हैं. इसके बाद कांग्रेस के खिलाफ बयान देते हैं. कांग्रेस तो ऐसी पार्टी है जो शोषित और पिछड़ों के साथ खड़ी है. उनके साथ है जिन्हें बिना बात के जेल में डाला जा रहा है, जिन पर विरोध जताने पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.
भाजपा केवल प्लान बनाती रह गई और लोग बेरोजगार हो गए

राजकिशोर सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज देश की स्थिति खराब है. बेरोजगारी बढ़ रही है. नौजवान सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, लेकिन सरकार सब प्राइवेट करने पर तुली है. देश में बेरोजगारों की एक फौज खड़ी हो गई है. सरकार जब तक बेरोजगार लोगों को रोजगार देने को सोचती है तब तक बेरोजगारों की संख्या दोगुनी हो जाती है. भाजपा सरकार पांच साल रोजगार देने के बारे में केवल प्लान बनाती रह गई और करोड़ों की संख्या में लोग बेरोजगार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.