ETV Bharat / state

बस्ती: अवैध होर्डिंग पर कार्रवाई को लेकर मचा बवाल, फर्म और नगर पालिका आमने-सामने - basti sdm

यूपी के बस्ती में अवैध होर्डिंग को लेकर नगर पालिका और संबंधित फर्म आमने-सामने आ गए हैं. मामले में ऐडवर्टीजमेंट एसोसिएशन ने नगर पालिका के कर्मचारियों पर धन उगाही का आरोप लगाया है.

होर्डिंग पर कार्रवाई में फंसा वैध-अवैध का पेंच
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 7:06 PM IST


बस्ती: नगर पालिका में अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे अवैध होर्डिंग पर नगर पालिका और प्रशासन की कार्रवाई का ऐसा डंडा चला कि पालिका और संबंधित फर्म आमने-सामने आ गए हैं. नगर पालिका अपनी सख्ती पर तो फर्म कोर्ट का सहारा लेकर होर्डिंग को वैध बताने में लगे हैं. ऐडवर्टीजमेंट एसोसिएशन ने पालिका के कर्मचारियों पर धन उगाही का आरोप लगाया. हाल ही में अतिक्रमण हटाओ अभियान में हटाए गए होर्डिंग को लेकर संबंधित फर्म संचालकों ने ईओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

होर्डिंग को लेकर मचा बवाल.

जानिए क्या है पूरा मामला
नगर पालिका में इन दिनों वैध-अवैध होर्डिंग को लेकर नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. ऐडवर्टीजमेंट एसोसिएशन का कहना है कि नगर पालिका यह मानकर चल रही कि जिन होर्डिंग की रसीद यहां कट रही है और राजस्व जमा हो रहा है वह वैध है. जबकि जितनी होर्डिंग की रसीदों का पैसा कोर्ट में जमा हो रहा है, उसके प्रति सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. संचालक सैयद अब्दुल ने बताया कि अवैध होर्डिंग वालों से पालिका के कर्मचारी पैसा लेते हैं और अधिकारियों को बरगलाते हैं. उन्होंने कहा कि पालिका अतिक्रमण हटाने के दौरान ही वैध हार्डिंगों को भी हटा दे रही है, जिससे नुकसान हो रहा है.

वहीं इस मामले पर एसडीएम सदर शिव प्रताप शुक्ला का कहना है कि जो होर्डिंगें आड़ी-तिरछी लगी हैं, उस पर बुलडोजर चलेगा, साथ ही राहगीरों के लिए मुसीबत बनी होर्डिंगें भी जल्द ही हटाई जाएंगी.


बस्ती: नगर पालिका में अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे अवैध होर्डिंग पर नगर पालिका और प्रशासन की कार्रवाई का ऐसा डंडा चला कि पालिका और संबंधित फर्म आमने-सामने आ गए हैं. नगर पालिका अपनी सख्ती पर तो फर्म कोर्ट का सहारा लेकर होर्डिंग को वैध बताने में लगे हैं. ऐडवर्टीजमेंट एसोसिएशन ने पालिका के कर्मचारियों पर धन उगाही का आरोप लगाया. हाल ही में अतिक्रमण हटाओ अभियान में हटाए गए होर्डिंग को लेकर संबंधित फर्म संचालकों ने ईओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

होर्डिंग को लेकर मचा बवाल.

जानिए क्या है पूरा मामला
नगर पालिका में इन दिनों वैध-अवैध होर्डिंग को लेकर नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. ऐडवर्टीजमेंट एसोसिएशन का कहना है कि नगर पालिका यह मानकर चल रही कि जिन होर्डिंग की रसीद यहां कट रही है और राजस्व जमा हो रहा है वह वैध है. जबकि जितनी होर्डिंग की रसीदों का पैसा कोर्ट में जमा हो रहा है, उसके प्रति सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. संचालक सैयद अब्दुल ने बताया कि अवैध होर्डिंग वालों से पालिका के कर्मचारी पैसा लेते हैं और अधिकारियों को बरगलाते हैं. उन्होंने कहा कि पालिका अतिक्रमण हटाने के दौरान ही वैध हार्डिंगों को भी हटा दे रही है, जिससे नुकसान हो रहा है.

वहीं इस मामले पर एसडीएम सदर शिव प्रताप शुक्ला का कहना है कि जो होर्डिंगें आड़ी-तिरछी लगी हैं, उस पर बुलडोजर चलेगा, साथ ही राहगीरों के लिए मुसीबत बनी होर्डिंगें भी जल्द ही हटाई जाएंगी.

Intro:बस्ती न्यूज रिपोर्ट
प्रशांत सिंह
9161087094
8317019190

बस्ती: नगर पालिका में अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे अवैध होर्डिंग पर नगर पालिका व प्रशासन की कार्रवाई का ऐसा डंडा चला कि पालिका और संबंधित फर्म आमने-सामने आ गए हैं. नगर पालिका अपनी सख्ती पर तो फर्म कोर्ट का सहारा लेकर होर्डिंग वैध बता रहे हैं. ऐडवर्टीजमेंट एसोसिएशन ने पालिका के कर्मचारियों पर धन उगाही का आरोप लगाया. हाल ही में अतिक्रमण हटाओ अभियान में हटाए गए होर्डिंग को लेकर संबंधित फर्म संचालकों ने ईओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 





Body:नगर पालिका में इन दिनों वैध-अवैध होर्डिंग को लेकर नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. ऐडवर्टीजमेंट एसोसिएशन के लोगों का कहना है कि नगर पालिका यह मानकर चल रही कि जिन होर्डिंग का रसीद यहां कट रहा और राजस्व जमा हो रहा वो वैध है, जबकि जितने होर्डिंग की रसीद का पैसा कोर्ट में जमा हो रहा उसके प्रति सैतेला व्यवहार किया जा रहा है. संचालक सैयद अब्दुल  ने कहा कि अवैध होर्डिंग वालों से पालिका का कर्मचारी पैसा लेते हैं और अधिकारियों को बरगलाते हैं. उन्होंने कहा कि पालिका अतिक्रमण हटाने में वैध हार्डिंग भी हटा दे रही है, इससे नुकसान हो रहा.




Conclusion:
वहीं एसडीएम सदर शिव प्रताप शुक्ला का कहना है कि जो होर्डिंग आड़ा-तिरछा लगी है उस पर बुलडोजर चलेगा, साथ ही राहगीरों के लिए मुसीबत बने होर्डिंग भी जल्द हटेंगे. उन्होंने  बताया कि चौराहों पर 50 मीटर दूरी छोड़कर होर्डिंग लगाने की अनुमति है, लेकिन इसका पालन कम ही होर्डिंग में दिखा है. साथ ही ऐडवर्टीजमेंट एसोसिएशन के आरोपो पर उन्होंने कहा कि इन लोगों ने ऐसा कोई भी पेपर नही दिखाया जिससे ये साबित हो कि ये राजस्व जमा हो रहा है, चाहे वो पालिका में हो या कोर्ट में. एसडीएम ने कहा कि हम जिलाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.


बाइट...सैयद अब्दुल, ऐडवर्टीजमेंट एसोसिएशन
बाइट...शिव प्रताप शुक्ल, एडीएम सदर


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.