बस्ती: नगर पालिका में अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे अवैध होर्डिंग पर नगर पालिका और प्रशासन की कार्रवाई का ऐसा डंडा चला कि पालिका और संबंधित फर्म आमने-सामने आ गए हैं. नगर पालिका अपनी सख्ती पर तो फर्म कोर्ट का सहारा लेकर होर्डिंग को वैध बताने में लगे हैं. ऐडवर्टीजमेंट एसोसिएशन ने पालिका के कर्मचारियों पर धन उगाही का आरोप लगाया. हाल ही में अतिक्रमण हटाओ अभियान में हटाए गए होर्डिंग को लेकर संबंधित फर्म संचालकों ने ईओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
नगर पालिका में इन दिनों वैध-अवैध होर्डिंग को लेकर नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. ऐडवर्टीजमेंट एसोसिएशन का कहना है कि नगर पालिका यह मानकर चल रही कि जिन होर्डिंग की रसीद यहां कट रही है और राजस्व जमा हो रहा है वह वैध है. जबकि जितनी होर्डिंग की रसीदों का पैसा कोर्ट में जमा हो रहा है, उसके प्रति सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. संचालक सैयद अब्दुल ने बताया कि अवैध होर्डिंग वालों से पालिका के कर्मचारी पैसा लेते हैं और अधिकारियों को बरगलाते हैं. उन्होंने कहा कि पालिका अतिक्रमण हटाने के दौरान ही वैध हार्डिंगों को भी हटा दे रही है, जिससे नुकसान हो रहा है.
वहीं इस मामले पर एसडीएम सदर शिव प्रताप शुक्ला का कहना है कि जो होर्डिंगें आड़ी-तिरछी लगी हैं, उस पर बुलडोजर चलेगा, साथ ही राहगीरों के लिए मुसीबत बनी होर्डिंगें भी जल्द ही हटाई जाएंगी.