ETV Bharat / state

हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं परिजन, न्याय की आस में नहीं किया बेटी का दाह संस्कार

बस्ती के रूधौली थाना क्षेत्र में बीते 19 अप्रैल को पेड़ से लटकता हुआ एक किशोरी का शव मिला था. परिजनों ने गांव के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजन पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं हैं. परिजन आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं.

etv bharat
हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं परिजन
author img

By

Published : May 7, 2022, 5:16 PM IST

बस्ती: रूधौली थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव में बीते 19 अप्रैल को पेड़ से लटकता हुआ एक किशोरी का शव मिला था. परिजनों ने गांव के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. मामले में किशोरी के परिजन पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं हैं. इसके चलते उन्होंने किशोरी के शव को दफन कर दिया है, मगर न्याय मिलने के बाद हिंदू रीति-रिवाजों से दाह संस्कार का इंतजार कर रहे हैं.

किशोरी के परिजनों का कहना है उनकी बेटी की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव पेड़ पर लटका दिया गया है. गांव के युवक प्रेमचंद्र पर हत्या का आरोप है. आरोपी प्रेमचंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन परिजन पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं हैं. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जेल भेजा है जबकि उसने हत्या की है.

मामले की जानकारी देते हुए परिजन

यह भी पढ़ें- युवक की हत्या करके जंगल में फेंका गया शव, मचा हड़कंप

मृतक किशोरी के पिता राधेश्याम ने एसपी और डीएम से मिलकर बेटी के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की है. राधेश्याम का कहना है कि उसकी बेटी को गांव का प्रेमचंद्र जबरन परेशान करता था. 18 अप्रैल की रात को प्रेमचंद्र का फोन आया और वह घर से बिना बताए बाहर चली गई. काफी देर बाद जब वह नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन की गई.

सुबह देखा गया कि उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला. मामले की शिकायत पर पुलिस आरोपी प्रेमचंद्र को पकड़कर थाने ले आई. पूछताछ में आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है. लेकिन पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बजाए आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बस्ती: रूधौली थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव में बीते 19 अप्रैल को पेड़ से लटकता हुआ एक किशोरी का शव मिला था. परिजनों ने गांव के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. मामले में किशोरी के परिजन पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं हैं. इसके चलते उन्होंने किशोरी के शव को दफन कर दिया है, मगर न्याय मिलने के बाद हिंदू रीति-रिवाजों से दाह संस्कार का इंतजार कर रहे हैं.

किशोरी के परिजनों का कहना है उनकी बेटी की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव पेड़ पर लटका दिया गया है. गांव के युवक प्रेमचंद्र पर हत्या का आरोप है. आरोपी प्रेमचंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन परिजन पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं हैं. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जेल भेजा है जबकि उसने हत्या की है.

मामले की जानकारी देते हुए परिजन

यह भी पढ़ें- युवक की हत्या करके जंगल में फेंका गया शव, मचा हड़कंप

मृतक किशोरी के पिता राधेश्याम ने एसपी और डीएम से मिलकर बेटी के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की है. राधेश्याम का कहना है कि उसकी बेटी को गांव का प्रेमचंद्र जबरन परेशान करता था. 18 अप्रैल की रात को प्रेमचंद्र का फोन आया और वह घर से बिना बताए बाहर चली गई. काफी देर बाद जब वह नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन की गई.

सुबह देखा गया कि उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला. मामले की शिकायत पर पुलिस आरोपी प्रेमचंद्र को पकड़कर थाने ले आई. पूछताछ में आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है. लेकिन पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बजाए आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.