बस्ती: उत्तर प्रदेश की सियासत में मजबूत चेहरा माने जाने वाले पूर्व बागवानी और पंचायती राज मंत्री राज किशोर सिंह अब 15 साल बाद एक बार फिर उसी हाथी पर सवार हो गए हैं, जिसको कभी उन्होंने गिरा दिया था. सपा-कांग्रेस का सफर तय करने के बाद राज किशोर सिंह अब दोबारा से बहुजन समाज पार्टी में घर वापसी की है.
अपने निजी कार्यालय पर बसपा ज्वॉइन करने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह ने सबसे पहले उन्हीं दोनों पार्टी पर हमला बोला, जिस पर कभी वह सवार होकर यूपी में राजनीति किया करते थे. राज किशोर ने सपा को गुंडाराज और कांग्रेस को झूठ फरेब वाली पार्टी बताते हुए कहा कि इन दोनों दलों में जाना उनकी सबसे बड़ी भूल थी. उन्होंने दावा किया कि बस्ती मंडल में आने वाले 2022 के चुनाव में बसपा सभी सीटें जीतेगी, क्योंकि अब हाथी की लहर चलनी शुरू हो गई है.
राज किशोर सिंह ने कहा कि सन 2022 में मायावती के नेतृत्व में प्रदेश में बसपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि विरोधी दलों के लोगों ने पूरे प्रदेश में यह दुष्प्रचार कर दिया कि बसपा अब कभी सत्ता में नहीं आएगी और इसका राजनीतिक पतन हो चुका है, लेकिन अब जिस तरीके से माहौल तैयार हो रहा है और सभी जाति धर्म के लोग वर्तमान में प्रदेश के हालात को लेकर नाराज हैं, उससे बसपा को अंदर ही अंदर बड़ी मजबूती मिल रही है.
बसपा के रंग में रंगे राज किशोर सिंह ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के पूर्व और वर्तमान कई विधायक उनके संपर्क में हैं और जल्द ही बहन जी के इशारे पर वे बसपा ज्वॉइन करेंगे, क्योंकि यूपी में विधायकों की कहीं कुछ सुनी नहीं जा रही है, जिस वजह से वे सभी नाराज हैं. उन्होंने कहा कि एक बड़ी रणनीति के तहत ये सभी बसपा ज्वॉइन करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: बस्ती: लोगों ने नेताओं की बुद्धि-शुद्धि के लिए सड़क पर शुरू किया हवन
राज किशोर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण बिरादरी के लोग बीजेपी से बड़े पैमाने पर नाराज हैं, जिसका फायदा सीधा बसपा को आने वाले चुनाव में मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस समय यूपी में लोग बड़े अपराध से परेशान हैं, जो कहीं न कहीं प्रदेश में फिर से बसपा की सरकार चाहते हैं.