बस्ती: योगी सरकार बोर्ड परीक्षा नकल विहीन कराने की लाख ढिंढोरे पीट रही हो, लेकिन बस्ती में नकल माफिया सरकार के सारे दावों के आगे मजबूत नजर आ रहे हैं. दो दिन के अंदर यूपी बोर्ड की परीक्षा से जुड़ी तीन घटनाओं ने अनेकों सवाल खड़े कर दिए हैं. छह दिन बाद होने वाले पेपर का लीक होना और बुधवार को परीक्षा से दो घंटे पहले पेपर लीक की घटना समेत एक कॉलेज में नकल सामग्री पाए जाने की घटना जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
बुधवार को इंटरमीडिएट के बच्चों का दोपहर दो बजे अंग्रेजी का पेपर था. ऐसे में दो घंटे पहले ही सवालों के जवाब सोशल मीडिया में लीक होने लगे. इस बात की जानकारी जैसे ही जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन को हुई तो उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को सोशल मीडिया में वायरल हो रहे उत्तर पुस्तिका भेजा और पेपर से मिलान करने के बाद तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
जिला विद्यालय निरीक्षक बृजभूषण मौर्य ने जब दो बजे इंटर के परीक्षार्थियों की परीक्षा शुरू हुई तो वह अंग्रेजी के पेपर से लीक हुए उत्तर कॉपी का मिलान किया, जिसमें काफी सवालों के जवाब सही मिल गए, जिसके आधार पर यूपी बोर्ड को पेपर लीक होने की एक रिपोर्ट डीएम के माध्यम से भेज दी गई है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा : चांद बाग इलाके से मिला खुफिया ब्यूरो के कर्मचारी का शव
कमिश्नर अनिल कुमार सागर ने इस मामले को लेकर बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षा की शुचिता को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरीके से गंभीर है. अंग्रेजी के पेपर के लीक होने की सूचना मिली, जिसके आधार पर जांच हो रही है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी. इसके अलावा यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान राकेश कुमार मिश्र मीरा देवी इंटर कॉलेज केवटली से इंटर अर्थशास्त्र का प्रश्नपत्र आउट होने के मामले में केंद्र व्यवस्थापिका समेत पांच के खिलाफ नकल अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है.
केंद्र पर अर्थशास्त्र बीमा सिद्धांत के प्रश्नपत्र का लिफाफा परीक्षा के नौ दिन पहले 24 फरवरी की शाम को ही खुल गया था. पर्चा आउट होने की जानकारी होने पर डीआईओएस डॉ. बृजभूषण मौर्य ने केंद्र व्यवस्थापिका अंजनी देवी, परीक्षा सहायक राहुल मिश्र, लिपिक रामपूजन, सहायक अध्यापिका कुसुम मिश्रा व सौरभ शुक्ला के खिलाफ दुबौलिया पुलिस को तहरीर दिया था. पुलिस ने मंगलवार रात पांचों के खिलाफ नकल अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.
ये भी पढ़ें- CAA हिंसा को लेकर प्रदेश में सबसे बड़ी कार्रवाई, भदोही में तीन पर लगा NSA
वहीं रामप्यारे इंटर कॉलेज कप्तानगंज में भी ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट पर प्रेम प्रकाश मीणा ने जब अचानक पहुंचकर जांच की तो उन्होंने पाया कि कई बच्चों ने जो उत्तर लिखे थे वह एक जैसे थे. ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें नकल कराते हुए वीडियो देखकर उनके होश उड़ गए. जिसके आधार पर एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने मुकदमा दर्ज कर केंद्र प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.