बस्ती: जिले में डीएम आशुतोष निरंजन ने लोगों के लिए एक जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया. उन्होंने आरोग्य सेतु एप को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए कि जिनके मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड नहीं होगा, उन लोगों के लिए सड़क पर निकलना आसान नहीं है. वहीं अगर किसी ने उनके आदेश का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना जरूरी
अगर कोई व्यक्ति वाहन पास या अन्य कोई पास के साथ सड़क पर घूमता पाया जाता है और उसके मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड नहीं है तो उसका पास अवैध माना जाएगा और उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होगी. डीएम के इस एडवाइजरी के बाद एसपी ने कर्मचारियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करवाने के लिए सड़क पर निकल पड़े.
एसपी ने अधिकारियों को तत्काल जारी की एडवाइजरी
एसपी हेमराज मीणा ने ड्यूटी पर तैनात कई दरोगा और सिपाहियों से जानकारी ली कि, उन्होंने अपने मोबाइल में अभी तक आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किया है या नहीं. वहीं जिन्होंने अभी तक इस ऐप को डाउनलोड नहीं किया, उन्हें तत्काल निर्देश जारी किया.
जिलाधिकारी ने की अपील
जिलाधिकारी ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी समेत कर्मचारियों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है या नहीं, इस बात की भी तस्दीक की. साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि आम आदमी भी इस ऐप को डाउनलोड करके कोरोना की लड़ाई में अपनी भागीदारी निभाएं. दरअसल जिले में अब तक 20 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके है, जिनमें से 4 लोग ठीक भी हुए हैं.